Table of Contents
HF Deluxe
Hero HF Deluxe हेलो दोस्तों तो आज हम बात करेंगे हीरो कंपनी कि इस शानदार बाइक के बारे में जो कम रेंज में देती है पूरा फ़ायदा और अच्छे फ़ीचर्स चाहे आप माईलेज की बात कर लो या फिर बाइक के कम्फर्ट की ये बाइक दिखने में भी गुड लुकिंग है और इसकी स्पीड भी इसके इंजन के हिसाब से बेस्ट है तो चलो आइये आज इस बाइक की सारी जानकारी आपको बताते है
HF Deluxe Specifications
अगर दोस्तों हम इस बाइक के ख़ास स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात करे तो इस बाइक का max पॉवर 7.91 bhp @ 8,000 rpm और इसके अलावा Max Torque 8.05 Nm @ 6,000 rpm का है इसमें कुलिंग सिस्टम एयर कूल्ड है इसका ट्रांसमिशन 4 speed gear manual है इसका 97.2 सीसी का इंजन है इस बाइक में 1 cylinders आता है इस बाइक में वेट मल्टीप्लेट क्लच प्लेट आती है इस बाइक की फ्यूल कैपेसिटी 9.6 लीटर की है और इसकी रिज़र्व फ्यूल कैपेसिटी 1 लीटर की है वही अगर हम इसकी टॉप स्पीड की और नज़र मारे तो इस बाइक की टॉप स्पीड 85 kmph की है इस बाइक की हमे 5 ईयर की स्टैण्डर्ड वारंटी मिलती है
HF Deluxe brakes, wheels & suspension
इस बाइक में ब्रेकिंग सिस्टम IBS का आता है इस बाइक का रियर टायर साइज 2.75 * 18-6PR/48P
का है इस बाइक में फ्रंट ब्रेक ड्रम टाइप का है इसमें ब्रेक साइज 130 mm का है व्हील टाइप ऐलोय है दोनों टायर्स की साइज सेम 18 इंच की है इस बाइक में दोनों टायर्स ट्यूबलेस है
HF Deluxe Features
अगर दोस्तों हम इस बाइक के फ़ीचर्स के बारे में बात करे तो इस बाइक में ऑडोमीटर और स्पीडोमीटर एनालॉग सिस्टम है इस बाइक में ऑटोमैटिक हेडलाइट ऑन सिस्टम है इस बाइक में हमे low fuel indicator सिस्टम देखने को मिलता है हीरो HF डीलक्स में पास लाइट सिस्टम भी है इस बाइक में Halogen bulb का इस्तेमाल किया गया है
HF Deluxe milage
अगर दोस्तों हम इस बाइक के माईलेज के बारे में बात करे तो हीरो कंपनी ने इस बाइक का माईलेज 65 किमी प्रति लीटर का दिया है अगर हम इस बाइक को सिटी में चलायेंगे तो ये बाइक तक़रीबन 50 से 55 के बीच में एवरेज दे देती है बाक़ी हाईवे पर ये बाइक 70 तक का माईलेज दे देती है बाक़ी दूसरी बाइक के मुक़ाबले इस बाइक का माईलेज बहुत अच्छा है
HF Deluxe Prize
दोस्तों अगर हम इस बाइक की क़ीमत की बात करे तो इसका base मॉडल हमे लगभग 65,000 हज़ार रू तक मिल जाती है ये हम इसकी ऑन रोड क़ीमत की बात कर रहे है इतनी कम क़ीमत में हमे इतनी दमदार बाइक मिल जाती है और अगर वही हम इस बाइक के टॉप मॉडल की क़ीमत के बारे में बात करे तो ये लगभग 80,000 हज़ार रू तक मिल जाती है ये हम इस बाइक की ऑन रोड क़ीमत के बारे में बता रहे है