भारतीए मार्केट अब इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ शिफ्ट हो रहा है और 2025 तक हर एक निर्माता कम्पनी अपनी कारो को इलेक्ट्रिक व्हीकलs में बदल देंगी। तब तक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन भी काफी शहरो में निर्मित हो चुके होंगे, मगर अभी इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग काफी कम है बुनियादी ढांचे के अभाव के कारण। अभी के लिए मांग जो होनी चाहिए वो होनी चाहिए हाइब्रिड की।
Table of Contents
Honda City hybrid 2022 launch
Honda City का पहले से ही एक अपडेट मिल रहा है। देखा जाए तो यह एक अपडेट नहीं है। होंडा ने यह कन्फर्म किया है की 2022 में Honda City Hybrid 2022 इंडिया में लॉन्च हो जाएगी। यह प्रोपर हाइब्रिड है। जैसे होंडा एकॉर्ड और ना की माइल्ड हाइब्रिड जैसे की हमने मारुति सुजुकी की गाड़ियों में देखा है।
Honda City hybrid 2022 specifications
1.इसमें एक छोटा सा स्पॉइलर दिया गया है, एक अलग फैक्टर के लिए।
2.इंटीरियर में लयआउट व फीचर्स के मामले में कोई भी बदलाव नहीं है।
3.यह एक SPORTY RS वेरिएंट है।
4.इसे ALL BLACK इंटीरियर दिया गया है, रेड हाईलाइट के साथ।
5.फीचर्स के मामले में अगर आप टॉप मॉडल के साथ इस CITY RS को कंपेयर करते है तो आपको कोई बदलाव नहीं मिलने वाला।
6.SUNROOF,TOUCH SCREEN ,CLIMATE CONTROL
इत्यादि सब कुछ मौजूद है।
Honda City hybrid 2022 model
यह मॉडल मलेशिया में पहले से उपलब्ध है। वहा पर इसका 0 से 100 टाइम है 9.9 सेकंड्स। लेकिन उससे बड़ा इस कार का हाईलाइट है माइलेज, जो की 28 किलोंटर्स प्रति लीटर है। अब ऐसे माइलेज से कौन खुश नही होगा। अब ऐसे माइलेज के पीछे की तकनीक को समझने के लिए आप यह आर्टिकल पूरा पढ़े। मलेशिया में इसे Honda city rs के नाम से बेचा जाता है। अगर आप गाड़ी के लुक्स देखे तो वह पर कोई भी मुख्य मदलाव नही है।
क्या खास है Honda City Hybrid 2022 में?
जैसा कि होंडा कम्पनी अपने प्रचलित उत्पाद को लॉन्च करने जा रही है और यह है Honda City, इसमें हमे सेल्फ चार्जिंग मोड देखने को मिलेगा जैसा हम Toyota Camry में देखते है।
इस तकनीक में आपको एलक्ट्रिक मोटर को अलग से चार्ज नहीं करना पड़ता है। आप जो पेट्रोल भरवाते है और जिससे कार के चलने से जो ऊर्जा उत्पन होती है उसी की मदद से बैटरी अपने आप चार्ज हो जाती है। इससे आप दोनो इलेक्ट्रिक और ईंधन मोड में आसानी से बदल सकते है।
Honda City Hybrid 2022 में हमे ड्राइविंग मोड भी ऑफर किए जाते है जिसमे पहला है हाइब्रिड ड्राइव मोड और दूसरा इलेक्ट्रिक ड्राइव और तीसरा इंजन ड्राइविंग मोड। मतलब की अगर आप अपनी कार को इंजन ड्राइव मोड पर रखेंगे तो आपकी कार पेट्रोल पर चलेगी वही अगर आप अपनी कार को इलेक्ट्रिक ड्राइव मोड में रखेंगे तो आपकी कार एक फुल इलेक्ट्रिक व्हीकल में बदल जायेगी जो बैटरी से ऊर्जा लेगी और साथ ही आप अपनी कार को हाइब्रिड पावर मोड में रखेंगे तो आपकी पहले बैटरी इस्तेमाल होंगी व जेसे ही बैटरी काम होंगी कार अपने आप ईंधन (फ्यूल मोड) में शिफ्ट हों जायेगी।
यह जो यहां पर तकनीक इस्तेमाल होगी वो माइल्ड हाइब्रिड की तरह तो बिलकुल भी नहीं है, जैसा हम मारुति सियाज या महिंद्रा स्कॉर्पियो में देखते है। माइल्ड तकनीक में अगर हम किसी ट्रैफिक लाइट पर रुकते है तो हमारी कार अपने आप बंद हो जाती है ईंधन बचाने के लिए, परंतु शुद्ध हाइब्रिड तकनीक में आप अपनी कार को एक फुल इलेक्ट्रिक व्हीकल में बदल सकते है। आप यहां पर अपनी कार से 100 से 200 किलो मीटर तक की दूरी चल सकते है, साथ ही जब बैटरी काम हो जाती है तो कार अपने आप fuel mode में आ जाति है और बैटरी फिर से चार्ज होने लगती है।
Honda city hybrid 2022 power
इसी के साथ आपको 2 मोटर मिलेगी और Honda City Hybrid 2022 आपको 1.5 liter पेट्रोल इंजन के साथ मिल जाएगी।
Honda city hybrid 2022 specifications
ट्रांसमिशन की बात करे तो आपको इसमें 6 स्पीड मैनुअल CVT गियरबॉक्स मिल जाता है।
Honda city rs features
फीचर्स की जहा तक बात है तो फीचर्स में कोई बदलाव नहीं होंगे।
Honda city hybrid mileage
इस शानदार कार का माइलेज होगा लगभग 28 किलोमीटर प्रति लीटर।
Honda city hybrid 2022 price
आखिर में कीमत की बात करे तो निम्नानुसार होंगी।
Honda City Standard
11 से 14.65 लाख(एक्स शोरूम)
Honda City Hybrid
15 से 18 लाख(एक्स शोरूम)
Frequently asked questions (FAQ):
Question: क्या यह mild Hybrid कार है?
Answer : नही, यह एक फुल hybrid कार है।
Question: क्या यह 2022 में लॉन्च हो जायेगी?
Answer : जी हां।
Question: क्या यह कार बैटरी से भी चल सकती है?
Answer : बैटरी और फ्यूल दोनो से।
Question: यह कार किस कार से प्रेरित है?
Answer : यह कार मलेशिया की City Rs से प्रेरित है।
सारांश (SUMMARY):
बात करे क्यू यह तकनीक इलेक्ट्रिक व्हीकल से ज्यादा अच्छी है। एक इलेक्ट्रिक व्हीकल में हमे असली रेंज 300 किलोमीटर से ऊपर नहीं मिलती है, मगर यहां सेल्फ चार्जिंग तकनीक की मदद से आप अपनी कार को इलेक्ट्रिक मोड में बदल सकते है बैटरी के चार्ज खत्म हो जाने के बाद फ्यूल मोड यानी के इंजन मोड में परिवर्तित कर सकते है।