Table of Contents
HYUNDAI CRETA SX
आज हम बात करने वाले हे HYUNDAI CRETA SX के बारे में ये मॉडल HYUNDAI CRETA का सबसे ज़्यादा बिकने वाला मॉडल है इसमें आपको 4 कलर देखने को मिलते हे TYPHOON SILVER, PHANTOM BLACK, POLAR WHITE और TITAN GREY और टॉप मॉडल में आपको डुएल टौन कलर भी मिल जाते हे। और HYUNDAI CRETA SX में अपको वॉरंटी आपको इसमें 7 साल की मिलती हे
HYUNDAI CRETA SX LOOKS AND DESIGN
बात करते हे HYUNDAI CRETA SX के लुक्स और डिज़ाइन के बारे में तो HYUNDAI CRETA SX के आगे एक बड़ी सी ग्रिल मिलती हे जिसपे क्रोम और ग्रे फ़िनिशिंग दी हुई हे हेडलेम्प में आपको डेटायम रनिंग LED DRL मिलते हे फ़ॉग लेम्प आपको हेलोजन में मिलता हे आगे नीचे आपको स्पिल्ट प्लेट मिलती हे इंजन पे जिसके साथ फुल इंजन गार्ड दिया हुआ हे और 17 इंच के अलोय व्हील्स मिलते हे orvm पे अपको 360 डिग्री केमरा मिलता हे और टर्न इंडिकेटर led में मिलता हे पीछे बीच में स्टॉप लेम्प दिया हुआ हे
पीछे स्पोइलर मिलता हे जिसके साथ वॉशर ओर वाइपर दोनो मिलते हे और टेल लाइट आपको LED में मिलती हे नीचे स्पिल्ट प्लेट मिलती हे उसपे रिवर्स लाइट मिलती हे बूट स्पेस की बात करे तो इसमें आपको 433 L का बूट स्पेस मिलता हे बात करे HYUNDAI CRETA SX के डाइमेंशन की तो HYUNDAI CRETA SX आपको लम्बाई 4300 mm मिलता हे चौड़ाई 1790 mm मिलती हे ऊँचाई 1635 mm मिलती हे व्हील बेस 2610 mm का मिलता हे ग्राउंड क्लीयरेंस 190 mm और वज़न आपको 1228-1344 kg का मिलता हे
HYUNDAI CRETA SX INTERIOR
बात करे HYUNDAI CRETA SX के इंटिरीयर की तो इसमें आपको ऑटोमेटिक orvm ओपन और क्लोज़ मिलते हे और ड्राइवर साइड वाले डोर पे पावर विंडो कंट्रोल और orvm कंट्रोल मिलता हे पुश बट्टन स्टार्ट स्टॉप मिलता हे और स्टेरिंग पे लेफ़्ट में मिडिया कंट्रोल और राइट में क्रोस कंट्रोल मिलते हे ऊपर की तरफ़ फुल साइज़ पेनरोमिक सनरूफ मिलता हे आगे आर्म रेस्ट मिलता हे जिसमें छोटा सा स्टोरेज एरिया मिलता हे जिसके आगे दो कप होल्डर मिलते हे
आपको इसमें 6 ड्राइविंग मोड मिलते हे SNOW, MUD, SAND, COMFORT, ECCO, और SPORT मोड मिलते हे आपको आगे वायरलेस चार्जिंग मिलता हे जिसके नीचे कूलिंग के लिए भी छोटे-छोटे होल्स दिए हुए हे जिससे फ़ोन चार्ज होते टाइम गर्म ना हो और ऑटोमेटिक AC मिलती हे और वौईस कमांड भी दे सकते हे इंफोटेन सिस्टम में स्क्रीन मिलती हे जिससे कार की सारी जानकारी ले सकते हे
बात करे इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की तो इसमें चार मीटर दिए हुए हे लेफ़्ट में RPM मीटर और उसके पास छोटा सा इंजन टेम्परेचर मीटर और राइट में स्पीड मीटर जिसके नीचे छोटा सा फ़्यूल मीटर और दोनो के बीच में आपको छोटी सी डिजिटल स्क्रीन मिलती हे जिसमें कार की बेसिक जानकारी मिलती हे टोटल किलोमीटर ट्रिप मीटर माईलेज देखने को मिलता हे पीछे आपको विंडो पे सन शेड मिल जाती हे पीछे भी आपको आर्म रेस्ट मिलता दो कप होल्डर के साथ और पीछे भी AC और चार्जिंग पोर्ट मिलता हे
HYUNDAI CRETA SX ENGINE
बात करे HYUNDAI CRETA SX इंजन की तो इसमें 1.5 L 4 CYLINDER का FWD का पेट्रोल इंजन मिलता हे जो ज़्यादा से ज़्यादा 113 bph की पावर जनरेट करता हे और ज़्यादा से ज़्यादा 144 Nm का टोर्क जनरेट करता हे इसमें अपको 6 SPEED MT/IVT गियरबॉक्स मिलता है। HYUNDAI CRETA SX में आपको 16.8 L का फ़्यूल टैंक मिलता हे।
HYUNDAI CRETA SX SAFETY FEATURES
बात करते हे HYUNDAI CRETA SX के सेफ़्टी फ़ीचर की तो इसमें आपको 6 AIRBAGS, ALL 4 DISC BRAKES, ABS WITH EBD, ESP, VEHICLE STABILITY MANAGEMENT CONTROL, HILL START ASSIST, TPMS, FRONT SEAT BELT WITH PRETENSION ER, HEIGHT ADJUSTABLE FRONT SEAT BELTS, 3 POINT SEAT BELT (ALL SEATS), REAR CAMERA और AUTO HEADLAMPS मिलते हे
HYUNDAI CRETA SX PRICE AND MILEAGE
बात करे HYUNDAI CRETA SX की क़ीमत की तो ये आपको 14.18 लाख की क़ीमत में मिलती हे
बात करे HYUNDAI CRETA SX के माईलेज की तो अपको HYUNDAI CRETA SX 16 से 17 का माईलेज देती है।
1 thought on “HYUNDAI CRETA SX के नए मॉडल की TOTAL A2Z जानकारी, इंजन, सेफ्टी फीचर और माइलेज”