JEEP हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे एक ऐसी गाड़ी के बारे में जिसे ऑफ रोड का बादशाह कहा जाता है कई लोग इस गाड़ी को महिंद्रा थार समझने की भूल करते हैं लेकिन यह गाड़ी महिंद्रा थार से लगभग 4 गुना ज्यादा महंगी है उसमें फीचर भी महिंद्रा थार से बहुत ज्यादा है
जी हां हम बात कर रहे हैं JEEP रेंगलर की इस गाड़ी को जीप कंपनी द्वारा लांच किया गया है गाड़ी में बहुत सारे ऐसे फीचर हैं जो इसे बेहद खास बनाते है आइए जानते हैं इसके फीचर के बारे में
Table of Contents
JEEP रैंगलर के फीचर
इस गाड़ी में आपको बहुत सारे खास फीचर मिलते हैं जिनसे आप को ऑफ रोड में काफी फायदा होता है सबसे पहले इसमें बड़े एलॉय व्हील्स के साथ बड़े टायर मिलते हैं इस गाड़ी के डिस्क ब्रेक भी बाकी गाड़ियों से बहुत बड़े होते हैं इस गाड़ी में साइड मिरर हीटेड मिलते हैं इसके अलावा गाड़ी में आप को स्टार्ट स्टॉप पुश बटन मिलता है गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस अच्छा खासा मिलता है जिससे गाड़ी कहीं भी टच नहीं होती इसके रूफ पर आपको इसके स्पीकर मिलते हैं गाड़ी में पीछे की तरफ फुल स्पेस मिलता है
और इसमें आपको 5 दरवाजे मिलते हैं गाड़ी में आपको कैमरा मिलता है जिसकी क्वालिटी बहुत अच्छी रखी गई है गाड़ी के इंफोसिस्टम में आपको गाड़ी की हर जानकारी मिल जाती है
इस गाड़ी के छत को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह खुल भी सकती है जीप कंपनी का दावा है यह गाड़ी हर मौसम में अनबीटेबल है गाड़ी में आपको एक टच डिस्प्ले मिलता है यहां पर आप एंड्रॉयड और एप्पल दोनों कनेक्ट करवा सकते हैं
JEEP रैंगलर का इंजन
इस बेहतरीन गाड़ी का इंजन 1995 सीसी का आता है जो पेट्रोल इंजन होता है
JEEP रैंगलर के वेरिएंट
JEEP रैंगलर केवल दो वेरिएंट में आती है पहली है JEEP रेंगलर अनलिमिटेड और दूसरी है JEEP रेंगलर रुबिकॉन इसमे रुबिकॉन ज्यादा मशहूर है
JEEP रेंग्लर की कीमत
महिंद्रा थार की तरह दिखने वाली इस गाड़ी की कीमत लगभग 70 लाख रु है यह गाड़ी आपको देखने में फॉर्च्यूनर से भी बड़ी लगती है लगती ही नहीं यह गाड़ी फॉर्चूनर से साइज में बड़ी भी है और ऊँची भी है
Seltos ka hi bura haal na ho jaye