हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे ऐसी सेवन सीटर गाड़ी के बारे में जिसे कि ‘इंडियन कार ऑफ द ईयर’ का खिताब मिल चुका है जी हां यह कार है जो फीचर में सेफ्टी मे ऑल ओवर हर चीज में बेस्ट परफॉर्मेंस देती है इसीलिए इस कार को बेस्ट कार का खिताब मिला है अब आप लोग सोच रहे होंगे कि शायद यह कार स्कॉर्पियो है लेकिन ऐसा नहीं है इस कार का नाम है KIA CARENS
Table of Contents
KIA CARENS
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इस कार में हमें कौन सी फीचर देखने को मिलतेैं है इसकी सेफ्टी कितनी है और सेफ्टी फीचर में कौन-कौन से फीचर को अपडेट किया गया है साथ में हम आपको बताएंगे इस कार की कीमत कितनी है यह कितना माइलेज देती है और कार कितने वैरीअंट में आती है इस कार का इंजन कितने सीसी का है
KIA CARENS FEATURE
KIA की शानदार कार में हमें सबसे पहले 10 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिल जाता है इसमें मिलता है एंड्राइड और एप्पल कार प्ले कि वायरलेस कनेक्टिविटी किया कि इस शानदार कार में हमें सिंगल पेन सनरूफ मिलता है KIA कंपनी ने इसमें 64 प्रकार की एम्बिएण्ट लाइट भी एड की है इसके अलावा क्रूज कंट्रोल , इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल सीट भी ऑफर की जाती है इस गाड़ी में स्पेस अच्छा खासा दिया गया है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी काफी अच्छा है जिससे की गाड़ी उबड़ खाबड़ रास्तों में भी आराम से चल जाती है
KIA CARENS ENGINE
इस गाड़ी में भी वही इंजन दिया जा रहा है जो कि हमें किया सेल्टोस में मिलता है हालांकि इसमें इंजन में दो ऑप्शन मिल जाते हैं
1353 CC
1497 CC
यह गाड़ी हमें पेट्रोल और डीजल दोनों में मिल जाती है साथ ही में इस गाड़ी में हमें ऑटोमेटिक और मैन्युअल दोनों वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं
KIA CARENS SAFETY
किया कंपनी ने इस गाड़ी की सेफ्टी में कोई कमी नहीं छोड़ी है सबसे पहले हमें ड्राइवर और पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 6 एयर बैग दिए गए हैं इसमें मिलती हमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी, ABS के साथ EBD, इस गाड़ी में हमें ऑल व्हील डिस्क ब्रेक देखने को मिलते है
KIA CARENS PRICE
KIA CARENS के बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 10,00000 रुपए से शुरू होकर इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 18 लाख रुपए तक जाती है