TVS APACHE हेलो दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसी बाइक के बारे में जो बाइक स्टाइल के मामले में तो सबसे आगे है ही लेकिन इसमें फीचर इसके लुकिंग और इस बाइक का दीवानापन भारत में एक अलग ही लेवल परभारत में अलग ही लेवल पर है यह बाइक भारत में पिछले 15 सालों से अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं जी हां हम बात कर रहे हैं TVS APACHE 160 RTR
TVS APACHE 160 RTR
वैसे तो यह बाइक के अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ में और अलग-अलग वैरीअंट में लांच की जा चुकी है लेकिन आज हम बात करने वाले हैं टीवीएस अपाचे 160 आरटीआर आज हम आपको बताएंगे इसकी कीमत के बारे में इसके फीचर और इस बाइक की सेफ्टी के बारे में साथ में हम आपको बताएंगे कि यह बाइक सिटी में कितना माइलेज देती है और हाईवे पर कितना माइलेज देगी
TVS APACHE 160 RTR FEATURE फीचर
टीवीएस की शानदार बाइक में आपको कई ऐसे फीचर मिलते हैं जो हमें दूसरी बाइक में नहीं मिलते जैसे कि इसमें हमें तीन राइडिंग मोड मिलते हैं इसमें हमें डिजिटल डिस्पले मिलती है इसके अलावा स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक मिलते हैं इसके अलावा इसमें अल्लोय व्हील के साथ ट्यूब लेस टायर मिल जाते है इस गाड़ी की लुकिंग और डिजाइन युवा दिलों की धड़कन है इसीलिए भारतीय युवा इस स्पोर्ट बाइक को खूब पसंद करता है
TVS APACHE माइलेज
टीवीएस की स्पोर्ट बाइक में अलग-अलग इंजन ऑप्शन आते हैं उसके हिसाब से हर इंजन का माइलेज थोड़ा अलग अलग है अपाचे 160 आरटीआर का माइलेज सिटी में लगभग 45 से 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक जाता है और हाईवे पर इसका माइलेज लगभग 55 से 60 तक चला जाता है
- PULSAR NS 160 के बारे में पूरी जानकारी पढ़ लो एक बार, शानदार फीचर स्टाइलिश लुकिंग और बहोत ही कम कीमत में मिल रही है
- JAWA 42 BOBBER बाइक के फीचर और खासियत जान लो Royal Enfield भूल जाओगे
- bajaj की ये बाइक लेने के लिए शोरूम में लगी लाइन, 100 का माइलेज और कीमत 70 हजार रु, स्प्लेंडर और डीलक्स की हुई छुट्टी
- ये बाइक yamaha rx 100 और बुलेट दोनो की कमी पूरी कर रही है , नाम है kawasaki w175 जाने इसकी कीमत फीचर और माइलेज
- ALTO K10 की कीमत हुई और कम बुलेट की कीमत मे आ रही है ये शानदार कार और फीचर भी मिल रहे है फुल
TVS APACHE कीमत
TVS की बाइक की कीमत 82,000 एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है वहीं अगर बात करें इसके टॉप मॉडल की इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1,26,000 तक जाती है