हेलो दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिस कार की खूबियां क्रेटा और किया कंपनी की सेल्टोस गाड़ी से कहीं ज्यादा है मजबूती में यह गाड़ी क्रेटा और सेल्टोस को एक बार में मात दे देती है साथ ही में इस गाड़ी की मजबूती रेटिंग पूरे 5 स्टार है जी हां हम बात कर रहे हैं MAHINDRA XUV 300 के बारे मे इसकी लुकिंग देखकर आप इस कार के दीवाने हो जाओगे साथ ही में इस कार में ऐसे-ऐसे फीचर दिए गए हैं जो आपको 40 से 50 लाख की कार में मिलेंगे
Table of Contents
MAHINDRA XUV 300
महिंद्रा ने XUV 300 को पहले ही लॉन्च कर दिया था लेकिन 2023 में महिंद्रा कंपनी ने इसमें बहुत सारे फीचर अपडेट कर दिए हैं इसके साथ ही अब हमें इसमें नए कलर भी देखने को मिलेंगे सबसे बढ़िया बात है इसमें अब आप को अब आपको ब्लैक कलर भी देखने को मिल जाएगा तो आइये जानते है की XUV 300 में क्या फीचर मिल जाते है और इसकी कीमत कितनी है
MAHINDRA XUV 300 FEATURE
शानदार कार में हमें 5 लोगों के बैठने की सिटिंग मिल जाती है फ्रंट में इसमें महिंद्रा का नया लोगो और नई ग्रिल मिलती है इंटीरियर की बात करें तो इसमें एडवांस मल्टी यूज पावर स्टेरिंग जिसमें क्रूज कंट्रोल और फोन कंट्रोल मिलते हैं फ्रंट सीट वेंटिलेटेड मिलती है ड्राइवर सीट को अनेक प्रकार से एडजस्ट किया जा सकता है शानदार डैशबोर्ड मिलता है साथ में टच इंफो टेन सिस्टम मिलता है जिसमें एंड्राइड और एप्पल का मोबाइल वायरलेस कनेक्ट हो जायेगा , फ्रंट के साथ रियर पार्किंग सेंसर और पार्किंग कैमरा मिलते है इसके अलावा इस कार में 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है
पैसेंजर सीट के बीच में कप होल्डर और आर्म रेस्ट मिलता है इस कार में हमें पैनोरमिक सनरूफ मिलता है इसके अलावा XUV 300 में हमें अच्छा म्यूजिक सिस्टम मिलता है और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसमे सारी इंफो शो हो जाती है जैसे टायर प्रेशर , इंजन हीट आदि
MAHINDRA XUV 300 SAFETY
महिंद्रा कंपनी ने इस कार में फीचर के साथ-साथ सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा है इसमें हमें ज्यादा एयर बेग मिलते है जो फ्रंट और रियर दोनो पैसेंजर की सुरक्षा करते है और इसमें हमे ABS के साथ EBD भी मिलता है इसमें हमें हाई क्वालिटी कैमरा मिलता है जो पार्किंग में काफी मदद करता है XUV 300 में हमें चाइल्ड सेफ्टी के लिए ऑटो डोर लॉक का सिस्टम भी दिया गया है स्पीड अलर्ट और सीट बेल्ट रिमाइंडर भी मिलता है
MAHINDRA XUV 300 Price
अगर बात करें महिंद्रा XUV 300 की कीमत के बारे में तो इसकी कीमत 10 लाख रु एक्स शोरूम से शुरु होती है ये mahindra कम्पनी की सबसे सेफ कार मानी गयी है सेफ्टी टेस्ट में इस कार ने पूरे 5 स्टार लिए है