MG HECTOR हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे कैसी गाड़ी के बारे में इसके बारे में यह दावा किया जाता है इस गाड़ी में ऐसे फीचर और सेंसर है जो आप का एक्सीडेंट होने से बचाने की क्षमता रखते हैं इसके अलावा इसमें और भी बहुत सारे प्रीमियम फीचर दिए गए हैं
इस गाड़ी का नाम है MG HECTOR PLUS और जिस गाड़ी की हम बात कर रहे हैं वह गाड़ी 2023 में लॉन्च की जाएगी
MG HECTOR
जानकारी के अनुसार MG HECTOR गाड़ी को फिर से रिडिजाइन करके और ज्यादा स्टाइलिश और कंफर्टेबल बनाया जा रहा है 2023 में इसका नाम MG HECTOR PLUS हो जाएगा इसका फ्रंट लुक अब हमें चेंज मिलेगा लोगों को इसके फ्रंट ग्रील बहुत पसंद आती है एमजी हेक्टर प्लस में हो सकता है इंटीरियर में भी बदलाव देखने को मिले अब हमें इसमें L E D हैडलेम्प्स और फोग लैंप्स दोनों का डिजाइन नया देखने को मिलेगा
MG HECTOR PLUS
MG कंपनी की गाड़ियां बहुत ही कम समय में भारत में अपनी पहचान बना चुकी हैं एमजी भारत में अपनी गाड़ियों में एक चीज के लिए जाने जाते हैं वह है इन गाड़ियों में मिलने वाले एडवांस फीचर इतनी कीमत पर इतने एडवांस फीचर हमें किसी और दूसरी गाड़ी में नहीं मिलते MG कंपनी अधिकतर अपनी गाड़ियां 6 सीटर या 7 सीटर ही बनाती है आने वाली एमजी हेक्टर प्लस 6 सीटर और 7 सीटर दोनों वेरिएंट में आएगी इसमें हमें कैप्टन सीट मिलेगी ड्यूल पेनोरमिक सनरूफ मिलेगा फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर इसके अलावा 360 डिग्री कैमरा टच इंफोसिस्टम माउंटेड स्टेरिंग और इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल सीट मिल जाएगी
MG HECTOR PLUS स्पेशल फीचर
इस गाड़ी में हमें ऐसा स्पेशल फीचर मिलता है जो हमारी सेफ्टी को बहुत ज्यादा बढ़ा देता है इसको हम कहते हैं A D A S इसका मतलब होता है ऑटो ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम यह फीचर इंडिया में बहुत कम गाड़ियों में आता है या फिर केवल प्रीमियम गाड़ियां ही इस फीचर कोे देती है इस इस फीचर से आपकी गाड़ी को सामने से आने वाली किसी भी चीज का पता चलता है और खतरा होने पर गाड़ी अपने ड्राइवर को पहले ही अलर्ट कर देती है
इसके अलावा गाड़ी अपने से आगे चलने वाली गाड़ी को डिटेक्ट करती है और अपने आप चल सकती है इसके अलावा गाड़ी इमरजेंसी ऑटो ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है कोई भी खतरा होने पर गाड़ी अपने आप आपके सीट बेल्ट को टाइट करके ऑटो ब्रेक ले लेगी
MG HECTOR PLUS का इंजन
अभी तक इंजन के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन जहां तक जानकारी मिल रही है इसमें वही पहले वाला 1.2 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन मिलने की पूरी संभावना है इस इंजन के साथ हमें 48 वोल्ट का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी दिया जाता है इससे गाड़ी का माइलेज भी बढ़ता है इस इंजन में हमें 6-speed का गियर बॉक्स मिलेगा
इस गाड़ी के डीजल वेरिएंट में हमें 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिल जाता है और इसमें भी हमें 6-speed का मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है
MG HECTOR PLUS की कीमत
MG कंपनी के द्वारा अभी तक इस गाड़ी की कीमत कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन जैसे ही एमजी हेक्टर गाड़ी में जो फीचर नहीं आए हैं उस हिसाब से कीमत थोड़ी बढ़ जाएगी अगर अंदाजा लगाया जाए तो 16 लाख रुपए एक्स शोरूम से 22 लाख रुपये एक्स शोरूम तक कीमत जाने की संभावना है
MG HECTOR PLUS की लॉन्चिंग
हमारी जानकारी के अनुसार MG HECTOR PLUS गाड़ी जून 2023 से पहले पहले भारतीय बाजार में आ जाएगी वैसे एम जी कंपनी द्वारा एमजी हेक्टर को जनवरी में लांच किया जाएगा हो सकता है जनवरी में इस गाड़ी के अनाउंसमेंट हो जाए