हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं पल्सर के 165cc वाले वेरिएंट के बारे में जिसे बजाज ने Pulsar N 160 नाम से लांच किया हैै पल्सर एक ऐसी बाइक है जिसे आम आदमी आसानी से खरीद सकता है इसके अलावा काफी समय से यह बाइक भारत में बिक रही है जिससे कि इसकी एक्सेसीरीज भी हमें आसानी से मिल जाती है और इसके पार्ट्स भी आसानी से मार्केट में मिल जाते है आज इस पूरे आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Pulsar N 160 के नए फीचर और इसकी कीमत व इसके माइलेज के बारे में फीचर और माइलेज के दम पर इस सेगमेंट में यह सबसे बेस्ट बाइक मानी गई है
Table of Contents
Pulsar N 160
इस बाइक को बजाज कम्पनी ने काफी यूनीक डिजाइन और बहोत सारे नए फीचर के साथ लॉन्च किया है इसमें सबसे पहले हमें इसकी हेडलाइट मैं पूरा बदलाव देखने को मिलता है जिसमें LED का इस्तेमाल किया गया है वही रियर टेल लाइट में भी इसमें LED देखने को मिलती है इस बाइक में स्पीडोमीटर ,ऑडोमीटर और ट्रिप मीटर तीनों ही डिजिटल दिए गए है जो इस बाइक को और ज्यादा खास बना देते हैं
Pulsar N 160 सेफ्टी फीचर
बाइक में हमें 17 इंच के अल्लोय व्हील देखने को मिलते हैं और ये बाइक ड्यूल चैनल ABS सिस्टम पर लॉन्च की गयी है अल्लोय व्हील के साथ हमें इस बाइक में ट्यूब लेस टायर मिल जाते है साथ ही इसमें मोबाइल चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है !
इस बाइक में ऑयल कूल्ड इंजन इंजन दिया गया है और इंजन में नयी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जब बाइक स्टार्ट करते है तब बिल्कुल साइलेंट तरीके से स्टार्ट होती है और इसमें इस बार साइलेंसर को छोटा किया गया है
Pulsar N 160 में फुल डिजिटल कंसोल दिया है जो काफी फ्यूचरस्टिक लगता है इसमें बाइक की सारी जानकारी शो हो जाती है
Pulsar N 160 माइलेज
आज के समय में बढ़ती हुई पेट्रोल रेट को देखते हुए हर आदमी एक बेहतरीन बाइक चाहता है जो ज्यादा माइलेज दे उस हिसाब से ये बाइक बिल्कुल परफेक्ट बाइक है इसका माइलेज लगभग 50 किलो मीटर प्रति लीटर तक बताया जाता है
Pulsar N 160 कीमत
इस शानदार बाइक की कीमत 1 लाख 20 हजार रु से शुरु हो जाती है और ये बाइक अलग अलग वेरिएण्ट में आती है जिस के अनुसार कीमत में थोड़ा बहोत बदलाव आ सकता है और इस बाइक मे हमें 3 कलर मिल जाते है