बजाज कम्पनी की PULSAR बाइक काफी समय से बाज़ार में अपनी धाक जमाये हुए है, लेकिन पिछले कुछ समय से बाज़ार में नयी नयी कंपनियां आ गयी है जिससे लोग ये समझ नहीं पा रहे की कोनसी बाइक लेना उनके लिए फायदेमंद रहेगा, और खास कर स्पोर्ट बाइक का चलन काफी ज्यादा हो चुका है इसमें PULSAR, APACHE और R 15 जैसी बाइक्स के बीच कॉम्पिटिशन काफी बढ़ चुका है लेकिन बजाज ने अपनी लेटेस्ट PULSAR N150 में बहोत से नए फ़ीचर और नया लुक देके सभी को चुप करा दिया है इस आर्टिकल में हम आपको PULSAR N150 के सभी फ़ीचर, उसका माइलेज और इसकी कीमत बताएंगे
Table of Contents
PULSAR N150
इस बाइक में हमे बजाज कम्पनी ने 149 CC का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जिसमें हमें 5 स्पीड का गियर बॉक्स मिलता है ये शानदार इंजन 14.5 PS की पावर और 13.5 NM का टॉर्क जनरेट करता है कम्पनी के अनुसार इस बार ये इंजन पहले की तुलना में काफी फास्ट और मजबूत होगा तथा इसमें हमें अधिक माइलेज मिल जायेगा
PULSAR N150 माइलेज
पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए आम आदमी किसी भी बाइक को लेने से पहले उसका माइलेज देखता है इसीलिए कम्पनी ने इस बाइक का माइलेज 55 किलो मीटर प्रति लीटर से लेके 60 किलो मीटर प्रति लीटर तक रखा है , बजाज की इस बाइक में हमें काफी अच्छा माइलेज तो मिलता ही है साथ में फ़ीचर भी काफी स्मार्ट मिलते है
PULSAR N150 फ़ीचर
इस बाइक में हमें पहले वाली pulsar 220 वाली फीलिंग आती है इसमें हेड लाइट में led हेड लैंप प्रोजेक्टर मिलता है जो काफी यूनिक लगता है इसके साथ ही नया इन्फिनिटी डिजिटल कंसोल दिया गया है जिसमें स्पीडोमीटर, टेकोमेटेर और टाइम के साथ ही गियर इंडिकेटर मिल जाता है, इसी डिस्प्ले में हमें फ्यूल इंडिकेटर और रियल टाइम माइलेज भी शो हो जाता है चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है सिंगल ABS की सेफ्टी और मोनोशॉक सस्पेंसन मिल जाते है दोनों अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक मिलते है साथ ही में हमें दोनों ही डिस्क ब्रेक दिए गए है
PULSAR N150 क़ीमत
इस शानदार बाइक की क़ीमत 1 लाख 15 हजार रु एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, इस कीमत पर इस बाइक से बेहतर स्पोर्ट बाइक मिलना मुश्किल है ! ये कीमत अलग अलग राज्यों में थोड़ा बहोत बदलाव आ सकता है