हेलो दोस्तों आज हम एक ऐसी गाड़ी के बारे में बात करेंगे जो आपकी पूरी फैमिली के लिए बेस्ट है इसकी कीमत इतनी कम है इस कीमत में 5 सीटर गाड़ी भी नहीं आती लेकिन यह 7 सीटर गाड़ी हमें इतनी कम कीमत पर मिल जाएगी और ऐसा भी नहीं है कि इसकी कीमत कम होने से इसमें फीचर नहीं दिए गए हैं बल्कि इसमें फीचर भी पूरे दिए गए हैं इस गाड़ी का नाम है रेनॉल्ट ट्राइबर
Table of Contents
रेनॉल्ट ट्राइबर
तो दोस्तों अगर आप भी कोई ऐसी सेवन सीटर गाड़ी खरीदना चाह रहे हैं जो आपको कम कीमत में ज्यादा फीचर और ज्यादा सेफ्टी दे तो एक बार आपको इस गाड़ी को देख लेना चाहिए अभी हाल ही में हुए ट्राइबर के सेफ्टी टेस्ट में इसको ग्लोबल सेफ्टी रैंकिंग में फोर स्टार मिले हैं जो कि यह दर्शाता है की यह कार काफी ज्यादा हद तक सेफ है
रेनॉल्ट ट्राइबर फीचर
ट्राइबर में नॉर्मल वह सारे फीचर मिल जाते हैं जो आपको एक नॉर्मल सेवन सीटर एसयूवी मे मिलते है जैसे टच इंफोसिस्टम पावर लॉकिंग और पावर विंडो माउंटेन एंड मल्टी फंक्शन स्टेरिंग इसके अलावा हमें इसमें एंड्राइड और एप्पल कार प्ले की वायरलेस कनेक्टिविटी मिल जाती हैं इसमें इसके सबसे खास फीचर में यह आता है कि सेकंड और थर्ड रो के लिए भी अलग से AC वेंट्स दिए गए हैं
रेनॉल्ट ट्राइबर सेफ्टी
2023 मैं सबसे पहले इस गाड़ी की सेफ्टी पर ध्यान दिया गया है रेनॉल्ट ट्राइबर की सेफ्टी को ग्लोबली 4 स्टार मिले हैं इसमें सेफ्टी फीचर के लिए एयर बैग पार्किंग सेंसर इसके अलावा इसमें ट्रेक्शन कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी जैसे प्रीमियम फीचर दिए गए हैं
इसके अलावा इसकी सेफ्टी में अब टायर प्रेशर मॉनिटरिंग फीचर भी दे दिया गया है
रेनॉल्ट ट्राइबर इंजन
ट्राइबर में हमें 1.0 लीटर का BS VI एनर्जी पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 999 सी सी का होता जो इसमे 3 सिलेंडर के साथ आता कि मैक्सिमम पावर आउटपुट 72 ps @ 6250 rpm
मैक्सिमम टॉर्क 96 nm @ 3500 rpm
रेनॉल्ट ट्राइबर कीमत
रीनॉल्ट की सेवन सीटर गाड़ी को कंपनी ने कई अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया है लेकिन इसके बेस मॉडल की कीमत लगभग ₹6,50,000 रुपए से शुरू हो जाती है ट्राइबर के टॉप मॉडल की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा आती है लेकिन उसमें फीचर भी इससे अधिक आ जाते हैं
रेनॉल्ट ट्राइबर माइलेज
लोग इस गाड़ी को कम कीमत और ज्यादा माइलेज की वजह से ही खरीद रहे हैं एक शानदार सेवन सीटर गाड़ी की कीमत जितनी कम है उतना ही अधिक इसका माइलेज है ट्राइबर का माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर से भी अधिक का बताया जाता है
Very good information about Renault Triber. Clarifies benefits of Triber in comparison with other cars and especially in respect of cost effectiveness.
Sincere Thanks!