नए 2022 Royal Enfield CLASSIC 350 कीमत , कलर और खूबियां। आइए जानते है इस धमाकेदार गाड़ी के बारे में।

मुख्य बिंदु :-


वैरिएंट (varient)।
कीमत (price।
कलर (colour)।

जैसा की ROYAL ENFIELD BULLET गाड़ी सारे देश में जानी मानी 2 व्हीलर गाड़ियों में शुमार है। इसे साधारणतः BULLET के नाम से जाना जाता है। यह देश के हर उम्र और हर एक व्यवसाय से जुड़े के नागरिकों की पहली पसंद गाड़ी बनी हुई है।

चलिए आज हम जानतें है 2022 में लॉन्च नए Royal Enfield CLASSIC 350 की ऑन रोड कीमत, कलर और खूबियों के बारे में।

Royal Enfield CLASSIC 350 के varient निम्नानुसार है।

Base वेरिएंट

Royal enfield classic 350

बात करते है फोटो में दिख रहे मॉडल की। यह REEDICH RED इस कलर का नाम है। यह सबसे सस्ता Royal Enfield CLASSIC 350 वेरिएंट है। इस वैरिएंट में आपको सिंगल चैनल ABS देखने को मिलेगा। मतलब की रियर डिस्क ब्रेक है वो आपका यहां पर एक ड्रम जैसा देखने को मिलेगा और ब्रेकिंग में जो ABS आता है वो सिर्फ आगे के डिस्क ब्रेक के अंदर आता है। यह रेड कलर काफी बढ़िया और प्रीमियम अनुभव देता है।

A.कीमत (PRICE)।

इस वाले मॉडल की ऑनरोड कीमत को बात करे तो इसकी वर्तमान कीमत राजस्थान के जयपुर शहर के अंदर है ₹223625 रुपए।

B.कलर

इस वैरिएंट में आपको 3 अलग अलग कलर देखने को मिलेंगे। एक रेड, एक ग्रे और एक सेज ग्रीन कलर उपलब्ध है। यह 3 कलर आते है जिनकी कीमत एक है।

Dark सीरीज वैरिएंट।

इस वाले को वैरिएंट को dark stealth के नाम से भी जाना जाता है। इस वैरिएंट की खास बात यह है कि इसमें आपको डिस्क ब्रेक का ऑप्शन मिलेगा जो को बहुत ही बढ़िया है। इसी के साथ इसमें आपको टायर मिलते है वह ट्यूबलेस टायर मिलते है जिसकी वजह से पंक्चर भी हो जाए गाड़ी तो आपको इतनी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। यह बहुत ही प्रीमियम क्वालिटी और प्रीमियम कलर में आती है।

A.कीमत (price)

इस वाले वैरिएंट की ऑन रोड कीमत है लगभग ₹255000 रुपए।

B.कलर

यह गाड़ी आपको stealth black कलर में उपलब्ध होगी। जो को एक बेहतरीन लुक प्रदान करती है।

हाल्सयोन (Halcyon) सीरीज।

इस तरह के इस मॉडल में इसके 2 वैरिएंट देखने कोमिलते है जिसमे एक Halcyon balck ओर एक Halcyon green है। दोनो गाड़िया एकसमान है अंतर आप देख सकते है। एक आपको बैक टोन में देखने को मिलेगी और एक ग्रीन टोन में देखने को मिलेगी। दोनो गाड़िया बहुत ही बढ़िया डिजाइन के साथ आती है।

A.कीमत (price)

इस तरह के वैरिएंट के दोनो कलर वैरिएंट का ऑन रोड कीमत एक ही है। इसमें dual channel ABS वैरिएंट की बात करे हम तो वो आती है ₹234000 रुपए ऑन रोड।
और यही अगर आप single channel ABS वेरिएंट की बात करे तो तो वो आती है ₹227000 रुपए ऑन रोड़।

B.कलर

इसमें आपको ब्लैक और ग्रीन कलर देखने को मिलेंगे जो की दिखने में बहुत अच्छे दिखाई देते है।

Sand (Military) सीरीज।

आप देख सकते है यह पर हम बात कर तो यह एक मिलिट्री डिजाइन कलर देखने को मिलता है। यह पहले भी आता था। और इसके लुक में कुछ बदलाव किए है जो आप देख सकते है। इसमें 2 कलर है एक sand कलर और दूसरा Grey कलर। यह कलर आजकल काफी पसंद किया जाता है। युवाओं में इसे अच्छा खासा पसन्द किया जा रहा है।

A.कीमत (price)।

इन दोनो कलर वाले वैरिएंट की कीमत एक सी ही देखने को मिलेगी जो की है ₹247000 रुपए ऑन रोड।

B.कलर

इस दो कलर देखने को मिलतें है को एक तो मिलिट्री जैसा sand कलर है और दूसरा Grey कलर।

Chrome सीरीज वैरिएंट।

यह टॉप लाइन के वैरिएंट में से एक है। जो की है CHROME सीरीज। यहा पर आपको एक शानदार लुक और परफ्रोमेंस देखने को मिलेगी। इस वैरिएंट की खास बात है की यह सबसे अलग लुक देती है जो काफी अच्छा महसूस होता है। स्टील की तरह चमकीला लगता है जो इसै सबसे खास बनाता है ।

कीमत Royal Enfield CLASSIC 350 price

इस वैरिएंट में आप चाहे कोई सा भी कलर ले आपको यहां पर इसकी एक ही ऑन रोड कीमत देखने को मिलेगी जो की लगभग ₹259000 रुपए है। और यह सबसे महंगे कलर है।

कलर

इस तरह के वैरिएंट में आपको red और bronze कलर देखने को मिलेंगे।

Royal Enfield CLASSIC 350 के बारे मे किसी भी तरह की जानकारी के लिए निचे कमेंट करे

Leave a Comment

HONDA ACTIVA का सबसे सस्ता स्कूटर, कीमत और फीचर देखें KTM DUKE ने लॉन्च की सबसे ख़तरनाक बाइक, आज तक के सबसे एडवांस फ़ीचर SCORPIO N का ये मॉडल है सबसे सस्ता और पॉवरफुल, कीमत मात्र 15 लाख TVS APACHE ने लॉन्च की सबसे ख़तरनाक बाइक, आज तक के सबसे एडवांस फ़ीचर INNOVA की वाट लगाने आयी KIA की यह गाड़ी जानिए कीमत और फीचर्स
HONDA ACTIVA का सबसे सस्ता स्कूटर, कीमत और फीचर देखें KTM DUKE ने लॉन्च की सबसे ख़तरनाक बाइक, आज तक के सबसे एडवांस फ़ीचर SCORPIO N का ये मॉडल है सबसे सस्ता और पॉवरफुल, कीमत मात्र 15 लाख TVS APACHE ने लॉन्च की सबसे ख़तरनाक बाइक, आज तक के सबसे एडवांस फ़ीचर INNOVA की वाट लगाने आयी KIA की यह गाड़ी जानिए कीमत और फीचर्स