यह यामाहा की एक बाइक हे RX 100 यह बाइक अपने आप मे एक लीजेंडरी बाइक हे यह बाइक हमे जल्दी ही भारतीय टू विलर मार्केट में वापस दिखने वाली हे यह खबर अभी आयी हे RX 100 के लुक्स आपको देखने के लिए मिलते हे वो सिंपल होते थे ओर कम्पनी ने भी इसके लुक्स एक समय के हिसाब से डिजाइन किए हुए थे लेकिन उसके बाद कुछ ज़्यादा अपडेट नहीं आयी लेकिन लोगों ने उसे मोडिफ़ाई कर कर के उसके लुक्स को ओर बेहतर बना दिया हे।
आपने भी RX 100 की मोडिफ़िकेशन देखी होगी को एक से बढ़कर एक मार्केट मे हे।लेकिन कम्पनी ने इसे पहले ही बंद कर दिया अगर आपको आज ये बाइक कही दिखती हे तो आप जान लो की ये उसी टाइम की बाइक हे और आज भी लोग इसे मोडीफ़ाई कराके इस्तेमाल लेते हे और चलाते हे । लेकिन YAMAHA वालों ने अब सोचा की यह बाइक वापस भारतीय टू विलर मार्केट में लेके आयंगे।
Table of Contents
RX 100 DESIGN-
इसमें वेसे आपको सेम लुक्स नहि देखने को मिलंगे इस बार यामाहा अलग लुक्स के साथ इस बाइक को लोंच करेगा ओर एक नए डिजाइन और नए लुक्स के साथ। जैसे आगे ओर पीछे का लुक्स ओर साइड्स का लुक सभी थोड़े बहुत पुरानी वाली से लेने पड़ेंगे।यामाहा ज़्यादा इस बार आगे वाला ओर साइड वाला लुक्स पे ज्यादा ध्यान देगी यामाहा वाले बाइक में कोई कमी नहीं रखने वाले क्योंकि उन्हें पता हे की यामाहा की इस बाइक से लोगों के इमोशन और भाव जुड़े हुए हे।
RX 100 ENGINE
बताया जाता हे की यामाहा का इसमें जो इंजन होता हे वो आपको इसी रेंज में देखने को मिलेगा 100 CC के लगभग।और जो पुरानी वाली RX 100 वो 2 स्टॉर्क में मिलती थी पर नयी वाली 4 स्टॉर्क में मिलेने वाली हे नए टाइम में 4 स्टॉर्क चलता हे तो वे 4 स्टॉर्क ही आएगा ओर इसने एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडेर इंजन ऑफर किया जाएगा साथ ही साथ इसमें FI भी देखने को मिल रहा हे। और ये इंजन आपको BS 6 नॉम के साथ मिलने वाला हे और इसमें अधिकतम पावर क़रीबन 12-13 PS देखने को मिल जाएगा जो 750 RPM पर होगा
RX 100 ब्रेकिंग सिस्टम
इसमें ड्रम ब्रेक का ऑप्शन मिलता हे ओर साथ में डिस्क ब्रेक का ऑप्शन भी मिलता हे जिसमें एक ड्रम ओर डिस्क ब्रेक का कोंबिनेशन मिलेगा आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक मिलंगे और इसमें 11-12 L तक की पेट्रोल टैंक मिल जाता हे।
RX 100 बाइक की मेन हाईलाइट
बाइक के मेन हाई लाइट में इंस्ट्रूमेंट कंसोल इसमें फ़ुली डिजिटल कंसोल रहेगा जिसमें आपको सारी जानकारी देखने को मिलेगी और बताया जा रहा हे की गियर और इंडिकेटर भी आपको इसके इंस्ट्रूमेंट कंसोल मे मिल जाएगा और ब्लूटूथ भी देखने को मिलेगा जिसकी मदद से आप लोग आपके स्मार्ट फ़ोन को इससे आसानी से कनेकट कर सकोगे।