SCORPIO हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे महिंद्रा की नई वाली स्कार्पियो N के बारे में जैसा कि आप सब लोगों को पता ही होगा कि महिंद्रा ने अपनी नई स्कार्पियो N की इतनी बुकिंग ले रखी है कि आने वाले 2 साल तक इसकी बुकिंग एडवांस में हो रखी है अब सबसे बड़ी बात यह आती है की SCORPIO N में महिंद्रा के द्वारा हमें बहुत सारे वेरिएंट मिलते हैं और इसकी कीमत करीब 13 लाख शुरू होकर लगभग 2500000 रुपए तक जाती है
तो इसमें सबसे बड़ा कंफ्यूजन यह है कि हम कौन सा मॉडल ले जो हमारे लिए सबसे बेस्ट हो उसके पैसे भी कम लगे और फीचर हमे सारे मिल जाएं इसके लिए आपको इसे पूरा पढ़ना होगा जिससे कि आप सब लोगों को यह पता चल जाएगा कौन सा मॉडल है जो हमारे लिए वैल्यू फॉर मनी होगा
Table of Contents
SCORPIO N के वेरिएंट
SCORPIO N में हमें लगभग 19 वेरिएंट मिल जाता है क्योंकि पहली बार महिंद्रा ने SCORPIO N कोे पैट्रोल वैरीअंट में भी लॉन्च कर दिया है इसका हर मॉडल लगभग पेट्रोल और डीजल दोनों में आता है इसके अलावा यह गाड़ी हमें ऑटोमेटिक और मैन्युअल दोनों वेरिएंट में मिलती है
SCORPIO N के बारे में कुछ खास बातें
पहली बार महिंद्रा ने इस गाड़ी में सनरूफ दे दिया है सनरूफ के अलावा भी महिंद्रा ने इस गाड़ी में और भी बहुत सारे प्रीमियम फीचर दिए हैं जैसे फोर बाई फोर और ट्रेक्शन कंट्रोल पार्किंग सेंसर जो इस गाड़ी को काफी प्रीमियम बनाते हैं इसका सनरूफ काफी बड़ा है और हेड लाइट में DRL का यूज किया गया है अब आपको इसमें साइड ग्लास इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल दिए गए हैं इनमें से बहुत सारे फीचर हमें सिर्फ टॉप मॉडल में ही मिलते हैं
SCORPIO N का कोनसा मॉडल ले
क्योंकि महिंद्रा ने इस गाड़ी के बहुत ज्यादा वैरीअंट लॉन्च कर दिए हैं तो हर कोई कंफ्यूज हो रहा है कि कौन सा मॉडल सही रहेगा लेकिन हम आपको आज एक ऐसा मॉडल बताएंगे जिसे लेने के बाद आपको बिल्कुल पछताना नहीं पड़ेगा क्योंकि यह मॉडल कम कीमत में ज्यादा फीचर दे रहा है इस मॉडल का नाम है SCORPIO N Z4
SCORPIO N Z4 की कीमत
इस मॉडल की कीमत एक्स शोरूम 13 लाख 99 हजार रुपए हैं यह गाड़ी हमें ऑन रोड लगभग 1600000 रुपए के अंदर मिल जाएगी वहीं अगर हम स्कॉर्पियो एंड का टॉप मॉडल लेते हैं तो हमें ऑन रोड टॉप मॉडल लगभग 26 लाख रुपए का पड़ता है
SCORPIO N Z4
इस वेरिएंट में हमें सब कुछ मिलता है बस थोड़े फीचर की कमी होती है जैसे हमें इसमें फोग लैंप नहीं मिलते स्टार्ट स्टॉप बटन नहीं मिलता और अल्लोय व्हील नहीं मिलते लेकिन हमारा मानना है कि सिर्फ कुछ पैसे खर्च करके आप यह सारे फीचर गाड़ी में बाहर से भी लगवा सकते हैं
SCORPIO N Z4 अभी बहुत ज्यादा बिक रहा हे जिन लोगों ने इस गाड़ी का टॉप मॉडल लिया है वह खुद भी यह कह रहे हैं की SCORPIO N का z4 मॉडल काफी किफायती और पैसा वसूल मॉडल है