हेलो दोस्तों कैसे हो आप सभी आज हम बात करने वाले toyota innova hycross के बारे में टोयोटा की इनोवा कार सभी भारतीयों की पसंदीदा कारों में से एक है आइए आपको बताते हैं क्या क्या खास बातें है इस गाड़ी में जिसकी वजह से यह भारतीयों की पसंदीदा कारों में से एक है
Table of Contents
toyota innova hycross engine
इस गाड़ी के इंजन की बात करें तो इसमें आपको दो इंजन मिल जाएंगे इसका पहला इंजन 1.8 लीटर पेट्रोल इंजन और दूसरा इंजन 2.0 लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मे स्ट्रोंग हाइब्रिड पावरट्रेन है जो इलेक्ट्रिक मोड पे होगा।
toyota innova hycross size
इस गाड़ी की साइज के बारे में बात करें तो यह गाड़ी इनोवा क्रिस्टा से थोड़ी बड़ी होगी इसकी लम्बाई 4755 mm ओर चौड़ाई 1850 mm इस गाडी की ऊंचाई 1795 mm होगी ओर इसके साथ साथ व्हीलबेस भी बड़ा रखा गया है इसका ग्राउंड क्लियरलेंस 185 mm दिया गया है ।
toyota innova hycross design
इस गाड़ी की डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको ट्रेपोजाइडल ग्रिल,बंपर पर एल्युमीनियम बिट,चिकना रेपराउंड हेडलैंप, चौड़े फ्रंट बम्पर के बिच एक चिटलाइन,चौड़ा एयर डेम ओर इसके साथ साथ आपको फोग लैंप कैशिंग दिया गया है एलोय व्हीलस आदि
toyota innova hycross features
इस गाड़ी की फीचर्स की बात करें तो इसमें एक आपको बहुत सारी लंबी लिस्ट मिलेगी इस गाड़ी में आपको 10 इंच का फ्लोटिंग टच स्क्रीन, 9 इंच का टच स्क्रीन 4.2 इंच का मल्टी इंफो डिस्प्लै ओर analog इंस्टुमेंट क्लस्टर ड्यूल टोन इंटीरयर आल ब्लैक थीम लैदर सीट्स डैशबोर्ड ओर एयरकॉन वैंट सिल्वर फिनिश मिलते है इसके अलावा इसमे led डे टाइम रनिंग लैंप पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा इंटीरयर पर फॉक्सवुड ओर एल्युमीनियम फिनिश ओर क़्विलटेड लैदर सीट्स जैसे features है इसके अलावा toyota innova hycross में सेफ्टी के लिए पार्किंग कैमरा , इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम और ABS के साथ EBD भी दिया गया है
toyota innova hycross price
इस गाड़ी की कीमत के बारे में बात करें तो यह 18.55 से 29.99 लाख तक आपको मिल जाएगी ।
इनोवा सबसे अच्छी कार है क्योंकि यह मेरे पास है