Virat kohli ने टेस्ट क्रिकेट कप्तान के पद से दिया इस्तीफा 15 january को

ब्रेकिंग न्यूज :

Virat kohli ने टेस्ट क्रिकेट कप्तान के पद से दिया इस्तीफा

भारत के सबसे सफल टेस्ट क्रिकेट कप्तान Virat kohli ने कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया है । यह फैसला Virat kohli ने दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच टेस्ट सीरीज हारने के बाद लिया है ।यह एक टेस्ट सीरीज थी जिसके भारत को जीतने की उम्मीद थी ।
हम कह सकते हैं कि Virat kohli के लिए कप्तानी के पद से हटने का यह उपयुक्त समय नहीं था।

Virat kohli के इस निर्णय को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही है मगर यह कहना उचित होगा की उनका यह कदम स्वभाविक था ।
जिस तरह से उन्हें एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की कप्तानी से हटा दिया गया था जिसके बाद उन्होंने अपनी स्वेच्छा से 20-20 क्रिकेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया । इसके पश्चात पहले भी BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली और उनके बयानों को लेकर बहुत अधिक विवाद हुआ था। इससे पता चलता है कि बीसीसीआई और कप्तान Virat kohli के बीच असमंजस की स्तिथियां बनी हुई थीं।अब विराट ने क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में कप्तान नहीं बनने का फैसला कर लिया है ।

विराट कोहली

16 सितंबर 2021:
Virat kohli ने घोषणा की कि वह विश्व कप के बाद 20 20 क्रिकेट कप्तान के पद से हट जाएंगे।

8 दिसंबर 2021:
BCCI ने घोषणा की कि रोहित शर्मा Virat kohli की जगह भारत के नए वनडे कप्तान होंगे। विराट कोहली बाद में बताते हैं कि उन्हें इसकी सूचना दिए बीना ही यह निर्णय लिया गया ।

15 जनवरी 2022:
Virat kohli ने लिया कप्तानी का पद छोड़ने का फैसला ।

टेस्ट कप्तान के तौर पर विराट कोहली

टेस्ट मैचजीतेहारेड्रा
68401711
         जीत दर (58.82%)

प्रमुख टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ

देशमैचजीतेहारेड्रा
इंग्लैंड181062
साउथ अफ्रिका12831
वेस्टइंडीज8602
श्रीलंका9612
न्यूजीलेंड7430
ऑस्ट्रेलिया10343
बांग्लादेश4301

विराट कोहली के पास भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में सबसे अधिक टेस्ट (68) मैच खेलने का रिकॉर्ड है और एक भारतीय कप्तान (40) द्वारा सर्वाधिक टेस्ट जीत का रिकॉर्ड भी Virat kohli के नाम है। टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर विराट कोहली से ज्यादा मैच सिर्फ ग्रीम स्मिथ, रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ ने अपने दौर मे जीते हैं ।

कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा जीत

कप्तानमैचजीतेहारेड्रा
ग्रीम स्मिथ109532927
रिकी पोंटिंग77481613
स्टीव वा574197
विराट कोहली68401711
क्लाइव लॉयड74361226

ट्वीटर पर ट्वीट कर Virat kohli ने कहा:

“टीम को सही दिशा में ले जाने के लिए हर रोज 7 साल की कड़ी मेहनतऔर अथक परिश्रम किया । मैंने पूरी ईमानदारी के साथ काम किया है कुछ भी नहीं छोड़ा है। सब कुछ आना है एक पड़ाव पर और मेरे लिए भारत के टेस्ट कप्तान की यात्रा में कई उतार-चढ़ाव आए हैं लेकिन प्रयास या विश्वास की कमी कभी नहीं रही। मैंने हमेशा पूरा देने में विश्वास किया है मैं जो कुछ भी करता हूं उसमें मेरा 100 प्रतिशत भाग दिया है । मेरे दिल में पूर्ण स्पष्टता है और मैं अपनी टीम के प्रति बेईमान नहीं रहा ।

मैं Virat kohli बीसीसीआई को इतने लंबे समय तक अपने देश का नेतृत्व करने का मौका देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि टीम के उन सभी साथियों को धन्यवाद देना चाहता हुं जिन्होंने टीम के लिए पहले दिन से ही मेरे पास मौजूद रहकर एक विजन को हासिल कर किया और कभी किसी भी स्थिति में हार नहीं मानी। आप लोगों ने इस यात्रा को इतना यादगार और सुंदर बना दिया है। रवि भाई ( रवि शास्त्री ) और सपोर्ट स्टाफ के लिए जो इस वाहन के पीछे इंजन की तरह थे जिन्होंने हमें लगातार टेस्ट क्रिकेट में ऊपर की ओर ले जाए रखा आप सभी ने एक बड़ी भूमिका निभाई है। जीवन के लिए दृष्टि के रूप मे साबित हुए है । अंत में एमएस धोनी को एक बड़ा धन्यवाद देना चाहता हू जिन्होंने एक कप्तान के रूप में मुझ पर विश्वास किया और मुझे एक सक्षम व्यक्ति के रूप में पाया जो भारतीय क्रिकेट को आगे ले जा सकता था।

विराट कोहली
विराट कोहली का पोस्ट देखने के लिए यहा क्लिक करे:-https://twitter.com/imVkohli

1 thought on “Virat kohli ने टेस्ट क्रिकेट कप्तान के पद से दिया इस्तीफा 15 january को”

Leave a Comment

MAHINDRA THAR का ये एडिशन है सबसे ख़तरनाक और लुकिंग में नंबर 1 इस BOLERO के सामने SCORPIO भी फ़ैल है, एक बार फ़ीचर देख लो BAJAJ PULSAR का ये मॉडल मिल रहा बिलकुल सस्ते दामों में, 60 का माइलेज MAHINDRA ने लॉन्च कर दी इस साल की सबसे खतरनाक गाड़ी SCORPIO N मात दे रही है FORTUNER को, देखें इसके फ़ीचर
MAHINDRA THAR का ये एडिशन है सबसे ख़तरनाक और लुकिंग में नंबर 1 इस BOLERO के सामने SCORPIO भी फ़ैल है, एक बार फ़ीचर देख लो BAJAJ PULSAR का ये मॉडल मिल रहा बिलकुल सस्ते दामों में, 60 का माइलेज MAHINDRA ने लॉन्च कर दी इस साल की सबसे खतरनाक गाड़ी SCORPIO N मात दे रही है FORTUNER को, देखें इसके फ़ीचर