Hyundai alcazar के बारे मे जानिये, price,interior और इसमे क्या हे खास बाते , लगती हे Endeavour 2 जैसी

आज हम बात करेंगे Hyundai alcazar के बारे में ।

finally कम्पनी ने new 7 सीटर suv लोंच की है ।जिसका नाम Hyundai alcazar है । या यूँ कहौ की creta कि बड़ी बहन । इसका सीधा मुकाबला TATA सफारी और MG हेक्टर प्लस kia carens जैसी कारों से है। ज़ो कि बहुत शानदार लुक ओर feature के साथ हैं जिसके बारे में आज हम बात क़रेगे ।

hyundai alcazar feature

बात करते है इसके बाहरी desgin or look की
तो कम्पनी ने इसको creta से अलग or यूनिक़ दिखने के लियै
एक्सटीरियर काफ़ी change किया है फ़्रंट की बात करे हम तो इसमें बहुत शानदार grill मिल जाती है जिसमें इन्होंने क्रोम का बहुत अच्छा इस्तेमाल है। जिसने आपको front में आपको camera देखने को मिलेगा। क्योंकि इसमें 360 Camera camera भी एड कर दिया है।light की बात करे तो भी creta जेसी देखने को मिलेगी ट्राईयो बीम LED headlamp नीचे foglamp ओर एंडिकेटेर मिल जाता है front की ओर बात करे तो इसमें front parking सेंसर भी mil जाते हैं लेकिन वो सिर्फ़ top वैरिएंट में ही मिलते हैं

hyundai alcazar

तो बात करें side profile की तो यह क्रेटा के मुकाबले लंबी भी है। इसकी लंबाई 4500mm, चौड़ाई 1790mm और ऊंचाई 1675mm की है। इसमें 2,760mm का व्हीलबेस है, जो क्रेटा के मुकाबले 150mm का है। टॉप वेरिएंट में आपको 18 इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील्स मिलते हैं। जबकि बेस वेरिएंट में 17 इंच साइज दिया गया है। ओर इसमें foot step भी मिल जता है जो की car के side look को ओर अच्छा बनाता है । ORVMs में नीचे की तरफ Puddle lamps दिए गए हैं ओर एक 360 वाला camera भी unbuild होता है । इसमें रूफ रेल्स और शार्क फिन एंटेना मिलता है। पीछे का look कुछ हद तक Endeavour से मिलता झुलता है । ओर LED टेल लैप्स rear बाइपर Hyundai Alcazar में मिलता है 180 लीटर का बूट स्पेस, जो कि सेग्मेंट में सबसे ज्यादा है।

यह भी जाने :- New Mahindra Scorpio 2022 के बारे मे पूरी जानकारी

कार का Interior


तो बात करें हम car के interior की तो इसमें dual tone interior दिया हुआ है और जिसका look देखने में काफ़ी शानदार लगता और बात करे इसके interior के colour की तो अब थोड़ा इसमें हमें brown type का मिलेगा

बात करें हम स्टेरिंग की तो वही हमें D cut Creta जैसे मिलने वालीं है जिसमें वही सारे Cruise control music control infotainment ke सारे control मिलेंगे ख़ास बात इसका instrument क्लस्टर जिसमें काफ़ी शानदार Animation है जो मोड़ के अक्कोर्डिंग चेंज होती है जिसने आपको eco sport normal जेसे mod देखने को मिलेंगे वही आपको 10.2 inch की टचस्क्रीन मिलेगी जो की Creta में मिलती थी जिसमें वही android auto ओर apple car play शानदार साउंड के लिए इसमें Bose का प्रीमियम साउंड सिस्टम दिया गया है। Hyundai Alcazar 64 कलर्स एंविएंट लाइटिंग के साथ आती है, जो रात में इंटीरियर को अलग ही लुक देगी।और वही आपको car में Creta की जैसे पैनोरमिक sunroof मिलेगा wireless charger ,front वेंटिलेटर सीट हैंडरेस्ट, कप होल्डर्स, गियर नॉब, ड्राइव मोड सिलेक्टर, बात करे हम इसकी second रो सीट्स की तो उसमें भी काफ़ी सारे features आपको मिलेंगे ।ये six सीट और seven सीट variant में आती है six सिट्स variant में आपको सैकेंड रो मैं भी arm rest मिलेगा और wireless charger मिलेगा । और सीट्स बैठने में काफ़ी कंफर्टेबल है leg room और head room भी काफ़ी बढ़िया है इसमें एयर प्यूरीफायर भी दिया गया है। आईपैड लैपटॉप या दूसरा कोई सामान रखने के लिए इसमें एक टेबल मिलती है।second row passengers के लिए। बात करें हम third रो passengers स्टेट्स की तो उसमें भी काफ़ी space देखने को मिलता है और काफ़ी आरामदायक ।

KIA की नयी कार SELTOS X-LINE जिसमे हे अनोखे

hyundai alcazar price

Alcazar 3 variant , Prestige, Platinum और Signature के साथ आती है price start होती हे 16.34 लाख ex showroom ओर top model की क़ीमत है 20.15 लाख ex showroom

अधिक जानकारी के लिये :- https://www.hyundai.com/in/en

hyundai alcazar engine और safety


तो engine की बात करे तो first engine हमें इसमे 1.5 liter diesel engine मील जाता है जो की 4 सिलिंडर के साथ आता है जो की 113 BHP ki power जनरेट करता है।ओर torque आपको मिलता है 250 nm का |

तो second हम बात करे petrol की तो हमें इसमे 2.0 liter diesel engine मील जाता है जो की 157 BHP ki power जनरेट करता है।ओर torque आपको मिलता है 192 nm का|

safety की बात करे तो इसमें 6 airbeg , 360 camera with गाइडलाइन इसमें रियर डिस्क ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक हेडलैंप, डृराइवर रियर व्यू मॉनिटर

1 thought on “Hyundai alcazar के बारे मे जानिये, price,interior और इसमे क्या हे खास बाते , लगती हे Endeavour 2 जैसी”

Leave a Comment

MAHINDRA THAR का ये एडिशन है सबसे ख़तरनाक और लुकिंग में नंबर 1 इस BOLERO के सामने SCORPIO भी फ़ैल है, एक बार फ़ीचर देख लो BAJAJ PULSAR का ये मॉडल मिल रहा बिलकुल सस्ते दामों में, 60 का माइलेज MAHINDRA ने लॉन्च कर दी इस साल की सबसे खतरनाक गाड़ी SCORPIO N मात दे रही है FORTUNER को, देखें इसके फ़ीचर
MAHINDRA THAR का ये एडिशन है सबसे ख़तरनाक और लुकिंग में नंबर 1 इस BOLERO के सामने SCORPIO भी फ़ैल है, एक बार फ़ीचर देख लो BAJAJ PULSAR का ये मॉडल मिल रहा बिलकुल सस्ते दामों में, 60 का माइलेज MAHINDRA ने लॉन्च कर दी इस साल की सबसे खतरनाक गाड़ी SCORPIO N मात दे रही है FORTUNER को, देखें इसके फ़ीचर