Cricket Team India New captain जानिए कौन होगा नंबर 1 टीम इंडिया का नया कप्तान ??

जानिए कौन होगा Cricket Team India का नया कप्तान ??

कल बीती शाम विराट कोहली ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर ट्वीट कर भारतीय टेस्ट कप्तान के पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है तब से क्रिकेट जगत मै एक चर्चा का विषय बना हुआ के भारतीय क्रिकेट टीम को लगभग 7 साल तक जीत की राह पर चलाकर अचानक कप्तान कोहली ने यह फैसला केसे ले लिया।

33 वर्षीय विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका से मुकाबले मे 2-1 से सीरीज हारने के बाद शनिवार को इस्तीफा देकर क्रिकेट के दीवाने पूरे देश को चौंका दिया

Cricket Team India मे कोहली का योगदान

Cricket Team India कप्तान के रूप में कोहली ने 68 टेस्ट में 40 जीत और 17 हार के साथ , भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान के रूप मे अपना नाम दर्ज करवाया ।
कोहली की टेस्ट टीम ने देश को कुछ अविस्मरणीय यादें दीं है जिसमें 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया मे उनकी पहली श्रृंखला जीत और दुनिया की शीर्ष क्रम की टीम के रूप में एक लंबे वक्त तक टीम को रखना ।

अब हर किसी के जहन मे यही सवाल है की Cricket Team India टेस्ट क्रिकेट की कमान किसके हाथ सौपी जायेगी और कोन इसका असल हकदार होगा । बीसीसीआई के लिए यह असमजश मुश्किल की घडी है । जब से कप्तान कोहली ने इस्तीफा दिया है तब से सबकी की नज़रे इसी सवाल पर टिकी है की अब भारतीय टेस्ट टीम का अगला कप्तान कोन होगा ।

फिलहाल हर किसी के दिमाग 2 ही नाम सामने आ रहे है जो कोहली की जगह पूर्ण कर सकते है एक ओर रोहित शर्मा है और दूसरी ओर केएल राहुल । माना जा रहा है की रोहित शर्मा खिलाड़ी चयन समिती की पहली पसंद हो सकते है ।

एक ओर तो रोहित शर्मा है जो इस पाए की पूर्ति कर सकते है और दूसरी ओर कोई नाम सामने आ रहा है तो वो केएल राहुल का नाम, जी हा केएल राहुल ही दूसरे संभावित खिलाड़ी जो की भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभालने में सक्षम है । राहुल ने कोहली के चोटिल होने के कारण मैच से बाहर होने के बाद दूसरे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में भारत का नेतृत्व किया था ।
कप्तान रोहित शर्मा के स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के चलते 29 वर्षीय केएल राहुल को आगामी तीन मैचों की एक दिवसीय श्रंखला का कप्तान भी घोषित होना लगभग तय है ।

अब हमे देखना होगी की बीसीसीआई किसे कोहली का उत्तराधिकारी घोषित करती है । जैसा की रोहित पहले से ही एक दिवसीय फॉर्मेट के कप्तान है ।

Cricket Team India के विशेषज्ञो का पक्ष

सब अटकलों को एक तरफ रखकर विसेशसज्ञो की माने तो
पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने टीवी चैनल इंडिया टुडे से कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर भी एक बार विचार किया जाना चाहिए जो एक बेहतरीन कप्तान साबित हो सकते है । सुनील गावस्कर आगे पूर्व भारतीय कप्तान नवाब मोहम्मद मंसूर अली खान पटौदी का उदाहरण देते हुए कहते है की पटौदी 21 साल की उम्र में विपरीत परिस्थितियों में कप्तान बने थे लेकिन देखिए उन्होंने क्या किया ,उन्होंने बेहतरीन कप्तानी की ओर भारतीय क्रिकेट को एक नए आयाम पर खड़ा किया । गावस्कर कहते है पंत मे भारतीय क्रिकेट को नए शिखर पर ले जाने की काबीलियत है और इसे नजरंदाज नहीं किया जाना चाहिए ।

वह खिलाड़ी जो असल मे अगले कप्तान बन सकते है ।

रोहित शर्मा

Cricket Team India
यह भी देखे :-विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट कप्तान के पद से दिया इस्तीफा 15 january को

बीसीसीआई इस बात को लेकर दृढ़ विश्वास रखती है कि तीनों प्रारूपों की कप्तानी एक ही खिलाड़ी के पास होनी चाहिए और इसलिए रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तान नियुक्त करने का फैसला कभी भी आ सकता है । रोहित को एक महीने पहले ही भारतीय सीमित ओवरों के कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया है और उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान के रूप में भी नियुक्त किया गया था जब अजिंक्या रहाणे खराब फॉर्म से गुजर रहे थे ।

केएल राहुल

https://www.bcci.tv/

पिछले छह महीने केएल राहुल के लिए वरदान के रूप मे गुजरे है सबसे पहले वह संयोग से इंग्लैंड के दूर दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हो गए जब मयंक अग्रवाल को श्रृंखला से बाहर कर दिया गया था उसी समय जब इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन के साथ राहुल को रोहित शर्मा के साथ एक दिवसीय और टेस्ट मैचो मै जगह मिली और उसके बाद राहुल ने पीछे मुड़कर नही देखा । इससे उनकी काबीलियत का पूरे देश को अंदाजा हो गया ।

ऋषभ पंत

Cricket Team India

ऋषभ पंत भारतीय टीम का एक उभरता सितारा बने हुए है । उनकी खेल योग्यता और कुशलता ने हर भारतीय और विश्वभर के खेल प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित किया है । टेस्ट क्रकेट के अगले कप्तान बनना भारतीय क्रिकेट सलाहकारों और पूर्व खिलाड़ी जेसे सुनील गावस्कर आदि की पहली पसंद बन हुए है ऋषभ पंत ।

1 thought on “Cricket Team India New captain जानिए कौन होगा नंबर 1 टीम इंडिया का नया कप्तान ??”

Leave a Comment

BAJAJ PULSAR का ये मॉडल मिल रहा बिलकुल सस्ते दामों में, 60 का माइलेज MAHINDRA ने लॉन्च कर दी इस साल की सबसे खतरनाक गाड़ी SCORPIO N मात दे रही है FORTUNER को, देखें इसके फ़ीचर HYUNDAI CRETA का जलवा कम होने का नाम नहीं ले रहा 9 लाख की ये गाड़ी देती है SCORPIO को टक्कर और माइलेज है 17 का
BAJAJ PULSAR का ये मॉडल मिल रहा बिलकुल सस्ते दामों में, 60 का माइलेज MAHINDRA ने लॉन्च कर दी इस साल की सबसे खतरनाक गाड़ी SCORPIO N मात दे रही है FORTUNER को, देखें इसके फ़ीचर HYUNDAI CRETA का जलवा कम होने का नाम नहीं ले रहा 9 लाख की ये गाड़ी देती है SCORPIO को टक्कर और माइलेज है 17 का