हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं महिंद्रा बोलेरो के बारे में महिंद्रा की बोलेरो गाड़ी सेवन सीटर वेरिएंट में आती है और अभी हाल ही में महिंद्रा ने इस गाड़ी को अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया है पहले महिंद्रा की टीयूवी गाड़ी को महिंद्रा ने डिस्कंटीन्यू किया महिंद्रा TUV की जगह महिंद्रा बोलेरो नीओ नाम से लांच किया जो कि महिंद्रा का एक अच्छा कदम रहा इसके अलावा अभी महिंद्रा ने बोलेरो का स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किया है आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कौनसे-कौनसे मॉडल हैं महिंद्रा बोलेरो के जिसे लेने में हमें फायदा होगा
Table of Contents
महिंद्रा बोलेरो की सामान्य जानकारी
महिंद्रा बोलेरो लगभग पिछले 20 सालों से मार्केट में धड़ाधड़ बिक रही है पहले यह गाड़ी भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक खरीदी जाती थी लेकिन जब से महिंद्रा ने इसको बोलेरो नीओ नाम से लांच किया है तब से शहरी क्षेत्रों में भी महिंद्रा की डिमांड काफी बढ़ी है बोलेरो खरीदने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह है बोलेरो गाड़ी अच्छा माइलेज देती है और इसका मेंटेनेंस बहुत ही कम आता है इसे हम किसी भी प्रकार के रास्तों में आसानी से चला सकते हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें हम पूरी फैमिली को बिठा सकते है
महिंद्रा बोलेरो का नया लुक
आजकल मार्केट में काफी ज्यादा हल्ला मचा हुआ है महिंद्रा बोलेरो का नया अवतार आया लेकिन अभी महिंद्रा कंपनी के द्वारा ऑफिसियली कोई भी बयान ऐसा जारी नहीं किया गया है की जिसमें बोलेरो के नए वेरिएंट की कोई जानकारी दी गई है फिलहाल महिंद्रा बोलेरो का सबसे नया मॉडल है बोलेरो का स्पेशल एडिशन जिसमें महिंद्रा ने फीचर में काफी बदलाव किये है
महिंद्रा बोलेरो के नये फीचर
नॉर्मल बोलेरो और बोलेरो नीओ में फीचर मे काफी अंतर आता है हालांकि दोनो गाड़ियों का इंजन बराबर है लेकिन दोनो का लुक और फीचर काफी अलग अलग है बोलेरो नीओ में एडवांस स्टेरिंग मिलता है जिसमें मल्टी फंक्शन स्टेरिंग आ जाता है जबकि बोलेरो में एक नॉर्मल स्टेरिंग आता हैअब आने वाली बोलेरो मैं हमें पार्किंग सेंसर देखने को मिल जाते हैं इसके साथ हमें वायरलेस कनेक्टिविटी भी मिलती है सेफ्टी के लिए बोलेरो में एयर बैग दिये गये है इमरजेंसी ब्रेक और ABS के साथ EBD जैसे प्रीमियम सेफ्टी फीचर शामिल किये गये है
बोलेरो की कीमत
वैसे तो महिंद्रा बोलेरो अलग अलग वेरिएंट में आती है और हर वेरिएंट की कीमत भी अलग अलग रखी गयी है लेकिन बोलेरो की शुरुआती कीमत लगभग 9 लाख रु से शुरु हो जाती है और बोलेरो के टॉप मॉडल की कीमत लगभग 12 लाख रु तक रखी गयी है
Very nice
Kb aa rahi g
Kab a rahi hai
Ye pic to bolero ki nahi hai