Table of Contents
Land rover defender
Land rover defender हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब हम तो सब यहाँ खुश है जैसा की आप जानते हो हमारे आर्टिकल में आपके लिए कुछ नयी जानकारी लेकर आते है और विभिन प्रकार की गाड़ियों के बारे में आपको सबसे पहले बताते है जो की आपको शोरूम से पहले जानकारी हम दे देते है वैसे ही आज भी हम आपको एक ऐसी लग्जरी कार के बारे में बताने वाले है जिसकी कीमत सुनकर ही आप दंग रह जायेंगे क्योंकी कोई भी मिडिल क्लास फॅमिली इस कार को खरीदने का अफोर्ट नहीं कर सकती इस कार की कीमत करोड़ो में है, मित्रो आज हम आपको Land rover defender कार की जानकारी देने वाले है
Land rover defender specifications
आज दोस्तों सबसे पहले हम आपको हमारे आर्टिकल में इस कार के बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी हम आपको देंगे ये कार इतनी महंगी है की इस कार की कीमत में आप लगभग 20 SCORPIO खरीद सकते हो , इस कार का एरिया माइलेज 14.1 kmpl का है ये कार हमें पेट्रोल वेरिएंट में मिल जाती है इसके साथ साथ इस कार का डिस्प्लेसमेंट 4997 सीसी का है इस कार में 4 सिलेंडर मिल जाते है
इसके अलावा इस कार का मैक्स पावर 296.36 bhp @4000 RPM का है इस कार का मैक्स torque 650nm @1500-2500rpm का है अगर हम सीटिंग कैपेसिटी की बात करे तो इस कार में 7 सवारी आसानी से सफर कर सकती है ये कार हमें आटोमेटिक ट्रांसमिसन में मिल जाती है इस कार का बूट स्पेस 397 लीटर है इस कार की गिनती suv प्रीमियम कारो में आती है इस कार की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 89.0 लीटर की है
Land rover defender mileage
दोस्तों अगर हम Land rover defender के एरिया माइलेज की जानकारी आपको दे तो अन्य गाड़ियों की मुक़ाबले इस कार का माइलेज थोड़ा डाउन है क्योकि इस कार की गिनती लग्जरी कारो में आती है और ये कार हमें पेट्रोल और डीजल दोनों ट्रांसमिशन में मिल जाती है दोनों में ही लगभग इस कार का माइलेज लगभग बराबर सा ही है की यदि हम इस कार को हाईवे पर पेट्रोल में भी ड्राइव कर रहे है तो ये कार खींच कर 14.01 kmpl का माइलेज निकाल देती है ये हम आपको जो माइलेज रेंज बता रहे है ये इस कार का माइलेज कंपनी द्वारा दिया गया है
लेकिन अगर हम सेल्फ ड्राइव करके ही पता लगा सकते है की इसका कन्फर्म माइलेज कितने का होगा अगर हम हैवी स्पीड में इस कार को चलाएंगे तो ये कार कम माइलेज देगी लेकिन वही हाईवे पर एक ही गियर में ड्राइव करेंगे तो ये कार अच्छा माइलेज दे सकती है
Land rover defender colors
दोस्तों अगर हम आपको इस कार के अनोखे कलर की जानकारी दे तो कंपनी के द्वारा इस कार को भिन्न प्रकार के कलर्स में लांच किया गया है कहा जाता है की इस कार के कलर इतने शानदार है की देखते ही लोगों को पसंद आ जाते है अगर हम इस कार के कुल कलर्स की बात करे तो कंपनी ने इस कार को टोटल 11 कलर्स में लांच किया है , जिन सब में ये कलर्स शामिल है gondwana stone, lantau bronze, silicon silver, hakuba silver, yulong white, tasman blue, carpathian grey, eiger grey, pangea green, santorini black, fuji white
ये सारे कलर्स कंपनी द्वारा लांच किये गए है इसमें अधिक बिकने वाला कलर फुजि वाइट है दोस्तों इस कलर को मार्किट में बहुत पसंद किया जाता है
Land rover defender prize
दोस्तों अगर हम आपको इस कार की कीमत बताने चले तो नार्मल इंसान तो इस कार को खरीदने से पहले 10 बार सोचेगा क्योकि इस कार की कीमत ही इतनी महंगी है की एक बार सोचना तो पड़ता ही है इस कार की कीमत 91.30 लाख रु से शुरू होकर 2.30 करोड़ रु तक जाती है, दोस्तों इस कार का बेस मॉडल हमें लगभग 1.37 करोड़ रु तक मिल जाता है ,
दोस्तों ये जो हम आपको इस कार की कीमत बता रहे है ये तो इस कार की ex showroom कीमत है इसी कीमत में आप आसानी से 10 स्कार्पियो कार खरीद सकते हो क्योकि ये 2 करोड़ से भी महंगी है अगर हम इस कार की ऑन रोड प्राइज की बात करे तो इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.67 करोड़ रु तक जाती है , ये कार अधिकतर पैसे वालो लोगो के पास दिखती है सेलिब्रिटी लोगो के पास भी यही कार देखने को मिलेगी अधिकतर इस कार को हम मुंबई शहर में देख सकते है !