Selfie से कमाए 10करोड़ रुपए NFT के जरिए ।
तो दोस्तो जैसा कि आपने उपर के टाइटल में देखा 10 करोड़ किसी ने कमाए हे सिर्फ अपनी एक Selfie से चलिए जानते ह इसके पीछे की पूरी कहानी ।
तो दोस्तों हाल ही के दिनों मे में टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक नया बज वर्ड और टेक्नोलॉजी आई ही जिसका नाम ही ब्लोक्चेन टेक्नोलॉजी. इसी टेक्नोलॉजी पर आधारित हे NFT जिसका पूरा नाम Non-Fungible Tokens होता हे चलिए जानते हे क्या मतलब होता हे इस एनएफटी का।
NFT क्या है
NFT का पूरा नाम नॉन फंगिबल टोकन होता ही ।
किसी इकोनॉमी में फंजिबल एसेट उसे कहा जाएगा, जिसका आप खुद अपने हाथों से लेन-देन कर पाएं। जैसे भारत में करेंसी नोट (100 रु, 200 रु आदि)। ये है फंजिबल एसेट। नॉन-फंजिबल एसेट बिल्कुल इसके उलट होती है। एनएफटी का लेन-देन नहीं हो। यह डिजिटल करेंसी से भी अलग है। आप इसके जरिए डिजिटल वर्ल्ड में कोई पेंटिंग, पोस्टर या ऐसी ही कोई चीज खरीद या बेच सकते हैं
10 करोड़ की Selfie की कहानी :–
तो यह कहानी हे Indonesia के 22साल के गोजाली की जो की पिछले 5सालो से निरंतर Selfie लेते आरहे हे । गोजालि 2017 से 2022तक निरंतर सेल्फी लेते आराहे हे. गोजली ने 2017 से निरंतर सेल्फी लेते हुए अपने इस कलेक्शन को ’ गोजाली एवरीडे ’ रखा है उन्होंने 2017 से निरंतर ली हुवी इन Selfie को एथेरियम क्रिप्टो करेंसी की मुद्रा मे बेचा हे ।
उन्होंने इस कलेक्शन की 1 सेल्फी की कीमत 0 .001 Ether (एथरियम ) रखी थी जिसकी डॉलर में कीमत 3.25$ थी । अपनी पहली बिक्री में उन्होंने 3,000 डॉलर कमाए। दो दिनों के बाद कलेक्शन में हर एनएफटी के लिए लगभग 1 एथेरियम (3250 डॉलर) का रिकॉर्ड भाव पहुंच गया।

सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार 12 जनवरी को ये मूल्य 0.38 एथेरियम के फ्लोर प्राइस पर रुका, जिसमें 277 एथेरियम वैल्यू रही। इसका मतलब फ्लोर प्राइस पर उनके कलेक्शन की कीमत लगभग 1.4 मिलियन डॉलर रही, जो भारतीय मुद्रा में 7.4 करोड़ रु है। एनएफटी मार्केटप्लेस के आंकड़ों के मुताबिक ओपनसी (एनएफटी मार्केटप्लेस) के 24 घंटे के ट्रेडिंग वॉल्यूम में गोजाली एवरीडे टॉप 40 में शामिल है, जिसकी एक्टिविटीज में 72,000 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
अरबों–खरबों का बिजनेस
ब्लॉकचेन एक्सपर्ट चैनालिसिस की एक रिपोर्ट के अनुसार 2021 में एनएफटी पर लगभग 40.9 बिलियन डॉलर खर्च किए गए। यह एक ऐसी इंडस्ट्री के लिए एक ऐतिहासिक ग्रोथ को दर्शाता है जिसने 2020 में केवल एक बिलियन डॉलर जनरेट किए थे। एनएफटी टोकन हैं जो ब्लॉकचेन तकनीक पर लॉन्च किए जाते हैं जो एक डिजिटल प्रॉपर्टी सर्टिफिकेट प्रोवाइड करते हैं। यह धारक को पुष्टि करता है कि वे डिजिटल ऑब्जेक्ट का सही मालिक है और तकनीक पिछले लेनदेन की ट्रैकिंग को सक्षम बनाती है। बड़े पैमाने पर एनएफटी ट्रेडिंग वॉल्यूम ने गोजाली के कलेक्शन में रुचि को प्रेरित किया है।

1 thought on “Selfie से कमाए 10 करोड़ रुपए NFT के जरिए ??”