हेलो दोस्तो कैसे हो आप सब उम्मीद करते है आप सब कुशल मंगल होंगे जैसा की आप सब जानते हो हम अपने हर आर्टिकल में आपके लिए कुछ नई जानकारी लेकर आते है तो आज हम आप लोगो को Ertiga गाड़ी की कम कीमत और शानदार फीचर के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं
Table of Contents
Maruti Ertiga
आज के समय में हर कोई कार लेना चाहता है लेकिन अधिकतर लोग चाहते है की वो कार ऐसी हो जिसमें पूरी फैमिली आराम से बैठ सके और उसके लिए 7 सीटर कार ही परफेक्ट मानी जाती है लेकिन अधिकतर 7 सीटर कार इतनी महंगी आती है जिसे खरीदना मिडिल क्लास लोगो के लिए बहोत ही मुश्किल होता है लेकिन Ertiga कार की कीमत कम है और एडवांस फीचर के साथ तगड़ा माइलेज मिलता है
Maruti Ertiga Feature
इस शानदार कार मे हमे कई सारे एडवांस फीचर मिल जाते है सबसे पहले बात करेंगे इसके स्टीयरिंग के बारे में इसमें हमें मल्टी कंट्रोल स्टीयरिंग मिलता है जिससे हम स्टीयरिंग से ही म्यूजिक और कॉल को कंट्रोल कर पाएंगे इस कार में टच डिस्प्ले, वायरलेस कनेक्टिविटी , एडजस्टेबल सीट और साथ ही ऑटो एडजेस्टेबल क्लाइमेट कंट्रोल मिल जाता है रियर सीट पर अच्छा स्पेस और अलग से ac वेंट्स दिए गए है इसमें हमे पार्किंग सेंसर भी मिल जाते है और थर्ड रो में अच्छा स्पेस मिलता है
Maruti Ertiga Mileage
इस गाड़ी की सबसे खास बात यही है की ये शानदार कार 7 सीटर होने के बावजूद भी लगभग 20 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने की क्षमता रखती है , अलग अलग वेरिएंट के माइलेज की बात करे तो ये गाड़ी कम से कम भी आपको 17 का माइलेज देती है और हाईवे पर आराम से 19 से 20 का माइलेज दे देती है जो की इस सेगमेंट की कारों में बहोत अच्छा माइलेज माना जाता है
Maruti Ertiga Price
कोई भी गाड़ी सिर्फ उसके माइलेज और फीचर की वजह से मार्केट में नही चल सकती मार्केट में गाड़ी तभी बिकती है जब उस गाड़ी की कीमत भी लोगो के बजट में आए और Ertiga कार ने ये कर दिखाया क्योंकि इस शानदार कार की कीमत मात्र 9 लाख रु एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है