ERTIGA
आज हम बात करने वाले हे ERTIGA के बारे में कम्पनी इसे हमेशा से ही इस कार को कम कीमत में और 7 सीटर कार बनाती हे और अब इसे मारुति ने बदल दिया हे और इसमें न्यू फ़िचर भी डाले हे
LOOKS AND DESIGN
बात करते हे ERTIGA के लुक्स और डिज़ाइन की तो आगे आपको एक नयी ग्रिल मिल जाती हे जिसमे ज़्यादा क्रोम मिलता हे लो बीम के लिए प्रजेक्टर सेटअप मिलता हे और हाई बीम के लिए आपको नोर्मल हेलोजन बल्ब मिलता हे टर्न सिग्नल के लिए भी आपको हेलोजन बल्ब सेटअप मिलता हे और फ़ॉगलाइट भी आपको हेलोजन में मिलती हे इसमें आपको डुएल टून व्हील मिलती हे पीछे आपको लम्बी सी टेल लाइट मिलती हे और वाइपर वॉशर जिसके नीचे आपको चार पार्किंग सेंसर मिलते हे और केमरा भी मिलता हे।
INTERIOR
बात करते हे ERTIGA के इंटीरियर की तो इंटीरियर में बात करते हे बूट स्पेस की तो इसमें आपको सिंपल सा बूट स्पेस मिल जाता हे ERTIGA 7 सीटर कार आती हे जिसमें पीछे वाली सीटों को अंदर करने के बाद ज़्यादा स्पेस मिल जाता हे इसमें बीच वाली सीट को अंदर करके पीछे वाली सीट पे बेठा जा सकता हे बीच में 12 V का चार्जिंग सोकिट मिल जाता हे और बीच वाली सीट पे सीट आगे पीछे करने के लिए एक सीट मिलती हे बाक़ी दो फ़िक्स हे बीच में ऊपर की तरफ़ ac और ac कंट्रोल मिल जाते हे।पीछे दोनो साइड में कप होल्डर और चार्जिंग पोर्ट मिल जाता हे
बात करते हे आगे की तो आपको ड्राइविंग गेट पे सारी पावर विंडो वाले बटन मिल जाते हे और उसके साथ इसमें पुश स्टार्ट स्टॉप बटन मिलता हे tcs मिलता हे और इसके साथ ही हमे पूरा इंटीरियर लाइट कलर में मिलता है स्टेरिंग के लेफ्ट साइड में मीडिया और राइट में क्रूज़ कंट्रोल मिल जाते है
और नीचे कॉल कंट्रोल मिल जाते है और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की बात करे तो हमें इसमें दो अनालोग मीटर मिल जाते है लेफ्ट में RPM मीटर और उसके साथ इंजन का तापमान और राइट में स्पीड मीटर जिसके साथ फ्यूल मीटर और दोनों के बीच में डिजिटल स्क्रीन मिलती हे आगे आपको कप होल्डर में AC का पोर्ट मिलता हे जो कप को ठंडा या गर्म रखने के लिए काम अता हे आपको आगे ड्राइवर के लिए आर्म रेस्ट मिल जाता हे जो आगे पीछे कर सकते हो
Engine
बात करते ही ERTIGA के इंजन की तो 1.5 L स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता हे जो की 105hp की पावर देता है और उसी के साथ ही 138nm का टॉर्क़ देता है जिससे कार को ज़्यादा पावर मिलती है और इसके इंजन में 5 स्पीड गियर बॉक्स आता है ERTIGA के फ्यूल टैंक की केपेसिटी 45-60 L तक की होती हे।
अब बात करते ही ERTIGA की क़ीमत की तो ये आपको 8.35-12.79 लाख तक की आती है और बात करे इसके माईलेज की तो इसमें आपको 20-26 km/L का देती है।