India vs south africa इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका : भारत की 31 रनो से हार ।
इंडिया टीम ने साउथ अफ्रीका दौरे का शानदार आगाज किया था जिसके चलते टीम ने पहला टेस्ट जीता भी था परंतु इंडिया को अंतिम दोनों टेस्टों में हार का सामना करना पड़ाअब टीम वनडे सीरीज में भी एक अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए India vs south africa मैच मे south africa ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खो कर इंडिया को 296 रनो का विशाल स्कोर दिया। जवाब मे भारतीए खिलाड़ि 8 विकेट के नुकसान के साथ 265 रन ही बना पाए जिसके फलस्वरूप इंडिया पहला एकदिवसीय मैच हार गया।
Table of Contents
Boland park स्टेडियम
पर्ल के स्टेडियम मे India vs south africa के तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज के पहले मैच में south africa ने इंडिया को 31 रन से हरा दिया है। इंडियन टीम के सामने जीत के लिए अफ्रीका ने 297 रन का स्कोर खड़ा किया था लेकिन भारतीय टीम 8 विकेट पर 265 रन ही बना पाए। साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान तेंबा बावुमा और रासी वैन डर डुसेन ने शानदार सेंचुरियां लगाईं !
भारत की ओर से शिखर धवन, विराट कोहली और शार्दुल ठाकुर ने फिफ्टी लगाई लेकिन टीम दिए गए स्कोर से काफी पीछे रह गई। साउथ अफ्रीका ने खराब शुरुआत करते हुए भी शानदार स्कोर बनाया जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत हालांकि बहुत अच्छी रही लेकिन टीम उसे आखिर तक नहीं ले जा सकी और भारत को मैच अपने हाथो से गवाना पड़ा।
साउथ अफ्रीका का स्कोर 18 वें ओवर तक तीन विकेट पर 68 रन था लेकिन इसके बाद अफ्रीकी खिलाड़ियों ने दमदार वापसी की जिसकी वजह से बावुमा और वैन डर डुसैन ने 204 रन की साझेदारी जिसका नतीजा हुआ के भारतीय टीम के सामने 296 रनो का विशाल टारगेट खड़ा हो गया।
भारतीय टीम को शुरुआती ओवरों में अच्छी लय हासिल हो गई थी लेकिन 297 रन का पीछा करते हुए भारत ने कप्तान केएल राहुल का विकेट जल्दी खो दिया इसके बावजूद भी धवन और कोहली ने दमदार साझेदारी की साझेदारी के चलते भारत ने कुछ हद तक टारगेट का पीछा किया।
अनुभवी खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रिका के गेंदबाजों पर आसानी से काफी रन बटोरे। शुरुआत मेंतो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जेसे पिच की कंडीशन भारतीय टीम के अनुकूल है। लेकिन भारतीय बल्लेबाज ऐसी शुरुआत को आगे तक परपसर नहीं ले जा पाए ।
शिखर धवन को केशव महाराज ने 79 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया।
विराट कोहली ने फिफ्टी लगाई मगर वह इस पारी को आगे नहीं ले जा पाए। वह भी शम्सी की गेंद को स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में बावुमा को कैच देकर आउट विकेट गवा बैठे।
टीम का मिडल ऑर्डर एक बार फिर कमजोर दिखाई पड़ा । टीम 1 विकेट पर 138 रन के स्कोर के साथ मजबूत स्तिथि में थी बाद में मिडिल ऑर्डर के खराब प्रदर्शन के चलते 8 विकेट खोने के बावजूद स्कोर 214 तक पहुंच गया पाया। अंतिम में शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह ने भारत को ऑल आउट होने से बचा लिया जीके चलते शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह की साझेदारी ने भारत की हार का अंतर और कम कर दिए अन्यथा भारत बड़े अंतराल से मैच हार जाता।
India vs south africa मैच के बाद खिलाड़ियों का स्पष्टीकरण
कप्तान केएल राहुल
मैच खत्म होने के बाद केएल राहुल ने इंटरव्यू में कहा ‘हमने शुरुआत तो अच्छी की थी मगर मिडिल ऑर्डर में हमने लगातार विकेट खोए जिसके चलते मैच को हम सही से खत्म नही कर पाए। केएल राहुल से जब पूछा गया कि क्या मिडल ऑर्डर में जब शुरुआती ओवर खत्म होने के बाद बल्लेबाजी करना आसान हो गया था तो उन्होंने कहा कि जैसा की मैंने 20वें ओवर के बाद बैटिंग नहीं की इसलिए मुझे इसका अंदाजा नहीं है।
विराट कोहली
हालांकि विराट और शिखर ने कहा कि विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था मगर एक बार खिलाड़ी का एक बार सेट होना भी जरूरी है।
भारतीए खिलाड़ियों का बैटिंग प्रदर्शन?
खिलाड़ी | रन | बॉल | चौके | छक्के | ओसत |
केएल राहुल | 12 | 17 | 0 | 0 | 70.59 |
शिखर धवन | 79 | 84 | 10 | 0 | 94.05 |
विराट कोहली | 51 | 63 | 3 | 0 | 80.95 |
ऋषभ पंत | 16 | 22 | 1 | 0 | 72.73 |
श्रेयस अय्यर | 17 | 17 | 1 | 0 | 100 |
वेंकटेश अय्यर | 2 | 7 | 0 | 0 | 28.57 |
रविचंद्रन अश्विन | 7 | 13 | 0 | 0 | 53.85 |
शार्दुल ठाकुर | 50 | 43 | 5 | 0 | 16.28 |
भुवनेश्वर कुमार | 4 | 11 | 0 | 0 | 6.36 |
जसप्रीत बुमराह | 14 | 23 | 1 | 0 | 60.87 |
.
भारतीए खिलाड़ियों का बॉलिंग प्रदर्शन?
खिलाड़ी ओवर मेडन रन विकट इकोनॉमी
जे. बुमराह 10.0 0 48 2. 4.80
बी कुमार 10.0 0. 64 0. 6.40
एस ठाकुर 10.0 1 72. 0 7.20
आर अश्विन 10.0 0 53 1. 5.30
वाई चहल 10.0. 0. 53 0. 5.30
हार के मुख्य कारण ? India vs south africa
आइए प्रकाश डालते है उन मुख्य कारणों पर जिसके फलस्वरूप भारत को हारना पड़ा।
टीम भारत का एक समय स्कोर 1 विकेट खोकर स्कोर 138 रन था लेकिन विराट कोहली और शिखर धवन के बेहतरीन अर्धशतक लगाने के पश्चात कोई भी खिलाड़ी टिककर व विकेट रोककर नहीं खेल पाया। इनके दोनो के आउट होने के बाद अगले 50 रन बनाने में टीम ने मुख्य 5 विकेट गंवा दिए।
अफ्रीका के स्पिन गेंदबाजों ने बहुत बेहतरीन प्रदर्शन किया और भारत के 4 विकेट झटके। जिसने बाएं हाथ के स्पिनर तबरेज शम्सी ने 2 विकेट चटके इसके सिवा तीनों स्पिनर्स ने भारतीयों स्पिनरों के मुकाबले बहुत कम रन दिए। शम्सी ने कोहली और केशव महाराज ने धवन का मुख्य बड़ा विकेट लिए। और एडेन मार्करम ने केएल राहुल को पवेलियन भेजकर मैच का गणित ही बदल दिया।
भारतीए टीम को तेज स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार से शुरुआती ओवर में नई गेंद से विकेट लेने की उम्मीद थी परंतु वे एक भी विकेट नहीं ले पाए दूसरी ओर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए। शार्दुल ठाकुर काफी महंगे साबित रहे और विकेट भी नहीं ले सके ।शार्दुल ने बल्ले से कुछ रन जरूर बनाए बनाए जिसके परिणामस्वरूप भारत को एक बुरी हार से न हारना पड़ा
टीम ने खेलने वाले खिलाड़ियों में ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को मौका दिया मगर इस युवा तेज गेंदबाज से एक भी ओवर में कप्तान द्वारा गेंदबाजी नहीं करवाई गई। देखा जाए तो अय्यर ने इससे पहले विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट के 6 मैच में 9 विकेट लेकर अपने खेल कौशल का परिचय दिया था। यह कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की बड़ी गलती साबित हुई जबकि एक ओर 5 में से 3 मुख्य गेंदबाज विकेट नहीं ले पाए .