ELON MUSK से चाइना के 1 स्पेस स्टेशन को क्या सच मे खतरा है ?

चाइना के स्पेस स्टेशन को ELON MUSK से खतरा ।।

Elon musk
Elon musk

एक स्पेसएक्स STARLINK उपग्रह लगभग चीन के अंतरिक्ष स्टेशन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे बवाल मच गया है

STARLINK एक सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी है, जिसका स्वामित्व एयरोस्पेस कंपनी Spacex के संस्थापक Elon Musk के पास है।
कंपनी की पहली प्राथमिकता पृथ्वी के हर हिस्से में इंटरनेट से संबंधित सेवाओं की पहुंच प्रदान करना है।
इस पर करीब 10 अरब डॉलर खर्च होने का अनुमान है ।

एक स्पेसएक्स STARLINK उपग्रह लगभग चीन के अंतरिक्ष स्टेशन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया

STARLINK एक सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी है, जिसका स्वामित्व एयरोस्पेस कंपनी Spacex के संस्थापक Elon Musk के पास है।
कंपनी की पहली प्राथमिकता पृथ्वी के हर हिस्से में इंटरनेट से संबंधित सेवाओं की पहुंच प्रदान करना है।
इस पर करीब 10 अरब डॉलर खर्च होने का अनुमान है ।

कंपनी ने लगभग 1,950 स्टारलिंक उपग्रह लॉन्च किए हैं, जिनमें से लगभग 1,800 कक्षा में हैं और इंटरनेट सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। स्पेसएक्स के पास पहले से ही यूएस फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन द्वारा अनुमोदित 12,000 उपग्रहों की योजना है और उसने ऊंचाई की एक सीमा में 30,000 से अधिक के लिए कागजी कार्रवाई प्रस्तुत की है। SpaceX पहले ही 1,800 से अधिक उपग्रहों को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित कर चुका है। और Starlink के अनुसार, उपग्रह पृथ्वी के करीब हैं, जिससे विलंबता (सिग्नल को स्थानांतरित होने में लगने वाला समय) कम हो जाएगा।

Starlink एक विश्वव्यापी परियोजना है जिसका उद्देश्य दूर विश्व के हर एक कोने में रहने वाले लोगों को केबल और फाइबर-ऑप्टिक कनेक्शन जैसे पारंपरिक बुनियादी ढांचे के बिना high speed इंटरनेट कनेक्शन प्रदान करना है।

आइए जानते है क्या ह पूरा मामला ??

चीन international space station के स्तर पर अपना निजी space station तैयार कर रहा है । जिसका उद्देश्य अमेरिका को space के क्षेत्र मे चुनौती देना है ।अप्रैल 2020 में, चीन ने अंतरिक्ष स्टेशन के पहले मॉड्यूल को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। स्टेशन को अलग-अलग समय पर लॉन्च होने वाले कई मॉड्यूल से इकट्ठा करने की आवश्यकता होगी। यदि सफलतापूर्वक पूरा हो जाता है, तो स्टेशन के 10 वर्षों तक संचालित होने की उम्मीद है।

इस space station का ORBIT ( पृथ्वी के चक्कर लगाने की कक्षा ) लगभग वही है जो ELON MUSK के starlink सैटेलाइट की है।
चीन का दावा है कि starlink उपग्रहों का चीनी space station के साथ टकराव होते होते बचा हैं और भविष्य मे और भी कोई अनहोनी होने का खतरा मंडरा रहा है, जो इसके अंतरिक्ष यात्रियों के स्वास्थ्य और यहां तक कि जीवन को भी जोखिम में डाल रहा है।
इसी के चलते चीन ने इस मुद्दे को Elon Musk व उनकी company के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में अर्जी दायर की है ।
चीन ने इस महीने संयुक्त राष्ट्र के साथ एक शिकायत दर्ज की, जिसमें तर्क दिया गया कि उसे स्पेसएक्स के दो इंटरनेट-बीमिंग स्टारलिंक उपग्रहों के साथ संभावित टकराव से बचने के लिए अपने अंतरिक्ष स्टेशन के आक्रामक युद्धाभ्यास का संचालन करना पड़ा। देश अनुरोध कर रहा है कि संयुक्त राष्ट्र के महासचिव अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष कानून के तहत देशों को उनके दायित्वों की याद दिलाएं, हालांकि चीन ने यह नहीं बताया कि वह क्या कार्रवाई करना चाहता है।
चीन ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव को राजनयिक नोट में कहा, बाहरी अंतरिक्ष संधि के सभी पक्षों को जिम्मेदारी से कार्य करने की प्रतिज्ञा याद रखनी चाहिए।

स्पेसएक्स का कहना है कि उसके स्टारलिंक उपग्रह टकराव से बचने के लिए स्वायत्त कक्षा बदलने वाली सुविधाओं से लैस हैं ।।

इससे पहले Elon Musk का कहना था के इसी तरीके से सरकारों का technology के क्षेत्र मे आड़े आना मानवता के विकास के लिए दुष्प्रभावी है ।।

KIA की नयी कार SELTOS X-LINE जिसमे हे अनोखे फीचर

ELON MUSK से चाइना के 1 स्पेस स्टेशन को क्या सच मे खतरा है ?

2 thoughts on “ELON MUSK से चाइना के 1 स्पेस स्टेशन को क्या सच मे खतरा है ?”

Leave a Comment

SCORPIO N लेना सही है या SCORPIO CLASSIC ? जाने पूरी जानकारी MARUTI की ये कार बिक रही अंधाधुंध फ़ीचर में सबकी बाप और माइलेज है 32 का HERO MAVRICK 440 FEATURE , COLOUR , PRICE बुलेट को देगी टक्कर WAGON R का ये रूप देख लो, बिना पेट्रोल के भी चल जाएगी लो भाई बुलेट की बाप बाइक हो गयी लॉन्च, जान लो फ़ीचर और इसका दम
SCORPIO N लेना सही है या SCORPIO CLASSIC ? जाने पूरी जानकारी MARUTI की ये कार बिक रही अंधाधुंध फ़ीचर में सबकी बाप और माइलेज है 32 का HERO MAVRICK 440 FEATURE , COLOUR , PRICE बुलेट को देगी टक्कर WAGON R का ये रूप देख लो, बिना पेट्रोल के भी चल जाएगी लो भाई बुलेट की बाप बाइक हो गयी लॉन्च, जान लो फ़ीचर और इसका दम